सीसीटीवी में कैद पूरी घटना
सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है। इसमें मुन्नुसामी दिखाई दे रहा है। वो रेंगकर सड़क पार कर रहा था, तभी कार ने उसे रौंद दिया। एक इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने बताया कि मुन्नुसामी फुटपाथ पर ही रहता था और करीब 15 साल तक पड़ोस में नौकर का काम करता था। कुछ दिनों पहले ही एक मैनहॉल का ढक्कन उठाते समय पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो रेंगकर सड़क पार कर रहा था।
कार में थे सिंबू के पिता
बताया जा रहा है कि मुन्नुसामी के सामने से एक गाड़ी जा रही थी, जिस वजह से ऐक्टर के ड्राइवर को वो शख्स दिखाई नहीं दिया और अनजाने में उससे कार चढ़ गई। उस समय कार में सिलंबरासन उर्फ सिंबू के पिता और ऐक्टर-डायरेक्टर टी राजेंधर भी मौजूद थे। वो ऐक्सीडेंट होने के बाद तुरंत गाड़ी से उतरे और एंबुलेंस को फोन किया। फिलहाल, ड्राइवर को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।
