सात फीसदी बढ़ा पीएनबी का मुनाफा 

नई दिल्ली, फरवरी। सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 246.52 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 230.11 करोड़ रुपए की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने मंगलवार को यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से चर्चा में तिमाही वित्तीय लेखाजोखा पेश करते हुए कहा कि बँकिंग क्षेत्र के सबसे घोटाले में फंसे उनके बैंक से उससे उबरा गौरव की बात है। बैंक इस तरह की स्थिति से निपटने में सक्षम हैं और अब इसके मद्देनजर ऋण के लिए केन्द्रीकृत प्रोसेसिंग केन्द्र बनाए जा रहे हैं।



उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में 4532 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था लेकिन तीसरी तिमाही में उनका बँक मुनाफा कमाने में सफल रहा है। नीरव मोदी घोटाले की भरपाई के लिए पूरा प्रावधान कर दिया गया है। श्री मेहता ने कहा कि दिसंबर में समाप्त तिमाही में पीएनबी की कुल आय 14854.24 करोड़ रुपए रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की 15257.50 करोड़ रुपए की तुलना में 2.64 प्रतिशत कम है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में शुद्ध ब्याज आय 4290 करोड़ रुपए पर पहुंच गई जबकि दिसंबर 2017 में समाप्त तिमाही में यह राशि 3989 करोड़ रुपए रही थी। उन्होंने गैर निष्पादित परिसंपत्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें तेजी से सुधार हुआ और वसूली भी बढ़ी है।


पीएनबी में होगी पांच हजार कर्मियों की भर्ती - सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने चार से पांच हजार कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना बनायी है। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने मंगलवार को यहां तिमाही वित्तीय लेखा जोखा पेश किए जाने के मौके पर यह जानकारी देते हुए कहा कि इसकी तैयारी चल रही हैऔर शीघ्र ही इस संबंध में घोषणा की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close