ATM से निकालेंगे कैश SBI ग्राहक बिना कार्ड 

विस, नई दिल्लीः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने कस्टमर्स के लिए कार्ड के बिना एटीएम से कैश निकालने की सुविधा शुरू की है। इसका मतलब है कि अब एसबीआई के कस्टमर्स डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना ही एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। एसबीआई ने इस सुविधा को YONO Cash कैश नाम दिया है।



एसबीआई के कार्डधारक देशभर में 16,500 एटीएम पर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस सुविधा को शुरू करने के बाद एसबीआई कार्डलेस कैश की सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला बैंक बन गया है। एसबीआई ने नवंबर-2017 में YONO ऐप लांच किया था। इस ऐप पर करीब 85 ई-कामर्स कंपनियां रजिस्टर्ड हैं। स्टेट बैंक के अनुसार, फरवरी 2019 तक करीब 1.8 करोड़ लोगों ने YONO App डाउनलोड किया है और इसके 70 लाख से ज्यादा सक्रिय यूजर हैं। YONO App एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।


कैसे निकालें कैश -


एसबीआई कस्टमर्स स्मार्टफोन पर YONO ऐप डाउनलोड करें। 6 डिजिट वाला YONO पिन सेट करें। कस्टमर्स एटीएम में जाकर YONO ऐप पर कैश निकालने के लिए अनुरोध करें। उसके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए 6 डिजिट का रेफरेंस नंबर आएगा। रेफरेंस नंबर को डालते ही ऐप से एटीएम कनेक्ट हो जाएगा। स्क्रीन पर आपका नाम आएगा। रकम भरें। इसके बाद बाद मोबाइल पर ओटीपी नंबर आएगा। इस नंबर को भरते ही एटीएम से कैश निकल आएगा।


ऑनलाइन मूवी टिकट पर अतिरिक्त चार्ज नहीं लग सकता : RBI


अगर आप मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए किसी का मूवी टिकट बुक कराते हैं तो आपको अतिरिक्त भुगतान की जरूरत नहीं है। अगर मूवी टिकट बुक कराने वाले से अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है तो यह आरबीआई के मर्चेट डिस्काउंट रेट के नियमों का उल्लंघन है। यह बात आरबीआई ने आरटीआई के जवाब में कही है। ऑनलाइन मूवी टिकट बुकिंग पर अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जा सकता।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close