आखिरी चांस, नर्सरी की तीसरी लिस्ट

31 मार्च को एडमिशन प्रोसेस खत्म हो जाएगा



दिल्ली के प्राइवेट स्कूल आज नर्सरी के लिए तीसरी लिस्ट निकालेंगे। हालांकि, बहुत से स्कूल तीसरी लिस्ट नहीं निकाल रहे हैं क्योंकि दूसरी लिस्ट में ही उनकी सभी सीटें भर चुकी हैं। जिन स्कूलों में तीसरी लिस्ट निकाली जा रही है, एक तरह से वो आखिरी लिस्ट होगी। इसके बाद एडमिशन के चांस नहीं हैं। 31 मार्च को एडमिशन प्रोसेस खत्म हो जाएगा। नर्सरी समेत केजी और क्लास 1 के लिए पहली लिस्ट 4 फरवरी और दूसरी लिस्ट 21 फरवरी को जारी हुई थीं।


तीसरी लिस्ट 15 मार्च को जारी होगी। कुछ स्कूलों में पहली लिस्ट में ही सभी सीटें भर चुकी थीं। हालांकि, ज्यादातर स्कूलों ने दूसरी लिस्ट निकाली। यह एडमिशन के लिए आखिरी चांस था। यहां तक कि दूसरी लिस्ट के साथ साथ जो वेटिंग लिस्ट निकाली गई, कुछ स्कूलों में उन्हें भी चांस नहीं मिला। ज्यादातर नामी स्कूलों में अब नर्सरी के लिए कोई चांस नहीं है।


स्कूलों के प्रिंसिपल्स और एक्सपर्ट्स की पैरंट्स को सलाह है कि जिन बच्चों का अब तक नाम नहीं आया है कि वो किसी ना किसी स्कूल में एडमिशन जरूर लें। स्प्रिंगडेल्स स्कूल, पूसा रोड की प्रिंसिपल अमिता वट्टल कहती हैं, पैरंट्स समझें कि दिल्ली में 2000 प्राइवेट स्कूल हैं, वे वहां एडमिशन ले सकते हैं।


कुछ ही स्कूलों के लिए दौड़ है, इसके अगर इस दौड़ में नंबर नहीं आता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं बल्कि आगे बढ़े। एजुकेशन एक्टिविस्ट खगेश झा भी कहते हैं, एडमिशन लेना चाहिए क्यों अगर यह साल छोड़ दिया तो अगले साल नर्सरी के लिए बच्चे की उम्र ज्यादा हो जाएगी और फिर पैरंट्स परेशान होंगे।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close