जंग की तैयारी में भाजपा सोशल मीडिया पर 

नई दिल्ली, फरवरी। भाजपा चुनावी लड़ाई के लिए जमीन से लेकर सोशल मीडिया के मैदान पर लड़ने के हर तरीके का भरपूर प्रयोग करेगी। इसके लिए उसने तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए आज उत्तर पूर्वी लोकसभा की सोशल मीडिया टीम से विदेश विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा. विजय चौथाईवाला ने चर्चा की और अब की बार 400 पार के नारे के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के गुर भी सिखाए। सोशल मीडिया टीम को सम्बोधित करते हुये सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि 2019 का चुनाव हमारे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण चुनाव है। भाजपा के पास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व है और चार वर्ष में भाजपा सरकार द्वारा जनहित में लागू जनकल्याणकारी योजनाएं है।



जनता के बीच यदि हम इन योजनाओं को सही तरीके से प्रचारित प्रसारित करना है तो सोशल मीडिया इसका एक बड़ा माध्यम है। सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुये हम सभी को अपने अपने स्तर कार्य करना होगा। श्री तिवारी ने कहा कि उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में 2014 में चुने जाने के बाद अनेकों कार्य किए गए हैं। जाम व प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी का 26 जनवरी को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शिलान्यास किया गया तो वहीं सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए दो करोड़ रूपए जारी किए गए हैं।


विदेश विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी एवं दिल्ली सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाला ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हम सभी कार्यकर्ताओं को देश में सकारात्मक राजनीति की नींव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने क्षेत्र के लिए जो कार्य किये है उसका प्रचार प्रसार करना है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों को बताना है कि कैसे केजरावाल ने केवल वायदे किये उन्हें पूरा नहीं किया लेकिन भाजपा के सांसद ने कर्म कर के क्षेत्र की जनता के हितों का ध्यान रखकर प्रधानमंत्री के सच्चा सिपाही के रूप में क्षेत्र में कार्य किया।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close