अयोध्या में बृहद रोजगार मेले का किया उद्घाटन छात्रों को बांटे टैबलेट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या जनपद के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित बृहद रोजगार मेले का उद्घाटन किया और एक शहर एक उत्पाद के साथ ही कृषि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 30 करोड़ की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और 48 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया । 

उन्होंने 3500 छात्र छात्राओं में टैबलेट और स्मार्टफोन भी वितरित किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहद रोजगार मेले के अंतर्गत लगाए गए साक्षात्कार स्थल का गहनता से निरीक्षण किया और संबंधित कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित भी किया इसके बाद मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया जहां उनका स्वागत जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही,अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी जी ने कहा कि लोगों ने जब प्रधानमंत्री मोदी जी से जाति के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा हमारी दृष्टि में केवल चार जातियां हैं,पहली गरीब,दूसरी युवा,तीसरी अन्नदाता किसान और चौथी जाति है,महिला की और इसीलिए भाजपा के डबल इंजन सरकार की गरीबी उन्मूलन,युवाओं को आत्मनिर्भर,अन्नदाता किसानों की समृद्धि और महिलाओं का सशक्तिकरण सबसे बड़ी प्राथमिकता है, जिसकी पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश में 5000 पुलिस कर्मियों की भर्ती होने जा रही है,इसमें से 20% महिलाओं को आरक्षित रहेंगी, किसानों के लिए कृषि विश्वविद्यालय और प्रगतिशील किसानों के माध्यम से कई योजनाएं गतिमान हो रही हैं जिसके सकारात्मक नतीजे भी आ रहे हैं,युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार सृजन किया जा रहा है, कई योजनाओं के माध्यम से बड़ी संख्या में युवा रोजगार से जुड़ चुके हैं और उत्तर प्रदेश नई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ला रही है जिसके माध्यम से 50 लाख रोजगार का सृजन होगा और 10 लाख युवाओं को एमएसएमी की इकाई के लिए प्रशिक्षण कराकर 5 लख रुपए की ब्याज मुक्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी, निश्चित रूप से सभी योजनाएं गरीबी उन्मूलन का मार्ग प्रशस्त करेंगी। ..


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close