कोरोना अपडेट: देश में पहली बार 24 घंटों में 3.5 लाख से ज़्यादा नए मामले, 2,812 मरीज़ों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में पहली बार 24 घंटों में 3.5 लाख से ज़्यादा नए मामले, 2,812 मरीज़ों की मौतImage courtesy : BloombergQuint

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के साढ़े तीन लाख से ज्यादा यानी 3,52,991 नए मामले दर्ज किए गए। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 28 लाख 13 हज़ार 658 हो गयी है।

साभार न्यूज़क्लिक टीम 26 Apr 2021

दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सोमवार, 26 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के साढ़े तीन लाख से ज़्यादा यानी 3,52,991 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह 24 घंटों में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा कोरोना से लगातार 10वें दिन भी सबसे ज़्यादा यानी 2,812 मरीज़ों की मौत हुई। साथ ही इसी बीच देश में कोरोना से पीड़ित 2,19,272 मरीज़ों को ठीक किया गया है। और एक्टिव मामलों में 1,30,907 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।

महाराष्ट्र के हालात चिंताजनक होते जा रहे है, महाराष्ट्र में एक दिन में 832 मरीज़ों की मौत हुई है। दिल्ली में भी 24 घंटों में 350 मरीज़ों की मौत है, वही उत्तर प्रदेश में 206, छत्तीसगढ़ में 199, गुजरात में 157, कर्नाटक में 143 और झारखंड में 103 मरीज़ों की मौत हुई है।

देश में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 73 लाख 13 हज़ार 163 हो गयी है। जिनमें से 1 लाख 95 हज़ार 123 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में रिकवरी रेट घटकर 82.62 फ़ीसदी हो गया है, यानी देश में कुल पीड़ित मरीज़ों में से अब तक 1 करोड़ 43 लाख 4 हज़ार 382 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है। इसी के साथ देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16.25 फ़ीसदी यानी 28 लाख 13 हज़ार 658 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वैक्सीन की 14 करोड़ 19 लाख 11 हज़ार 223 डोज दी जा चुकी हैं। जिनमें से 9 लाख 95 हज़ार 288 वैक्सीन की डोज पिछले 24 घंटों में दी गयी हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 27 करोड़ 93 लाख 21 हज़ार 177 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 14 लाख 2 हज़ार 367 सैंपलों की जांच पिछले 24 घंटों में हुई है।

राज्यवार कोरोना के नये मामले

देश में 24 घंटों में कोरोना के फिर से रिकॉर्ड 3,52,991 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें- महाराष्ट्र से 66,191 मामले, उत्तर प्रदेश से 35,311 मामले, कर्नाटक से 34,804 मामले, केरल से 28,469 मामले, दिल्ली से 22,933 मामले, पश्चिम बंगाल से 15,889 मामले, राजस्थान से 15,809 मामले, तमिलनाडु से 15,659 मामले, गुजरात से 14,296 मामले, मध्य प्रदेश से 13,601 मामले, बिहार से 12,795 मामले, छत्तीसगढ़ से 12,666 मामले, आंध्र प्रदेश से 12,634 मामले, हरियाणा से 10,985 मामले, पंजाब से 6,980 मामले, तेलंगाना से 6,551 मामले, ओडिशा से 6,116 मामले, झारखंड से 5,903 मामले और उत्तराखंड से 4,368 नए मामले सामने आए हैं।

साथ ही जम्मू और कश्मीर से 2,381 मामले, गोवा से 2,293 मामले, असम से 1,844 मामले, हिमाचल प्रदेश से 1,363 मामले, पुडुचेरी से 1,008 मामले, चंडीगढ़ से 749 मामले, मेघालय से 208 मामले, दादरा नगर हवेली और दमन दीव से 201 मामले, नागालैंड से 180 मामले, लक्ष्यद्वीप से 164 मामले, सिक्किम से 148 मामले, मणिपुर से 140 मामले, लद्दाख से 120 मामले, त्रिपुरा से 98 मामले, अरुणाचल प्रदेश से 61 मामले, अंडमान निकोबार द्वीप समूह से 51 मामले और मिज़ोरम से 22 नए मामले सामने आए हैं।

राज्यवार कोरोना से मौत

देश में कोरोना के कारण लगातार 10वें दिन भी रिकॉर्ड 2,812 मरीजों की मौत हुई है, जिनमें - महाराष्ट्र में 832 मरीज़ों की मौत हुई, दिल्ली में 350 मरीज़ों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 206 मरीज़ों की मौत हुई, छत्तीसगढ़ में 199 मरीज़ों की मौत हुई, गुजरात में 157 मरीज़ों की मौत हुई, कर्नाटक में 143 मरीज़ों की मौत हुई, झारखंड में 103 मरीज़ों की मौत हुई, मध्य प्रदेश में 92 मरीज़ों की मौत हुई, तमिलनाडु में 82 मरीज़ों की मौत हुई, पंजाब में 76 मरीज़ों की मौत हुई, राजस्थान में 74 मरीज़ों की मौत हुई, आन्ध्र प्रदेश में 69 मरीज़ों की मौत हुई, बिहार में 68 मरीज़ों की मौत हुई और हरियाणा में 64 मरीज़ों की मौत हुई है |

साथ ही पश्चिम बंगाल में 57 मरीज़ों की मौत हुई, उत्तराखंड में 44 मरीज़ों की मौत हुई, तेलंगाना में 43 मरीज़ों की मौत हुई, हिमाचल प्रदेश में 32 मरीज़ों की मौत हुई, केरल में 30 मरीज़ों की मौत हुई, गोवा में 24 मरीज़ों की मौत हुई, जम्मू और कश्मीर में 21 मरीज़ों की मौत हुई, असम में 14 मरीज़ों की मौत हुई, पुडुचेरी में 11 मरीज़ों की मौत हुई, ओड़िशा में 7 मरीज़ों की मौत हुई, नागालैंड में 3 मरीज़ों की मौत हुई, दो-दो मरीज़ों की मौत चंडीगढ़, मेघालय, मणिपुर, लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में हुई और एक मरीज़ की मौत सिक्किम में हुई है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close