वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा

 वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा

वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा

दिल्ली में करीब 15 से ज्यादा स्थानों पर
400 से ज्यादा सूचकांक हुआ दर्ज

नई दिल्ली, दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण का ग्राफ बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है। सरकारी एजेंसियों के अनुसार दिल्ली में 404 से ज्यादा सूचकांक पहुंच गया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एप समीर के अनुसार समग्र दिल्ली का वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) 404 दर्ज हुआ कैंपस 387 है।

सुबह के समय दिल्ली में करीब 15 से ज्यादा स्थानों पर प्रदूषण का स्तर 400 से ज्यादा दर्ज हुआ है। जबकि दिल्ली में अलग अलग जगहों की बात करें तो सबसे ज्यादा एक्यूआई 460 बवाना में दर्ज हुआ। दूसरे नंबर पर जहांगीरपुरी इलाके में एक्यूआई 454 दर्ज हुआ है। 

इसी प्रकार अशोक विहार इलाके में 453, सोनिया विहार 448, डीटीयू दिल्ली 443, आर के पुरम 421, नेहरू नगर 430,पटपटगंज 438, अलीपुर 433, द्वारका 353, सिरी फोर्ट 388, मंदिर मार्ग 386, पंजाबी बाग 401, आया नगर 372, लोनी रोड़ 363, उत्तरी कैंपस 387, सीआरआरआई मथूरा 387, पूसा रोड़ 364, हवाई अडडा टी-3) 363, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 401 दर्ज हुआ है। 

वहीं केंद्र सरकार की सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने बताया कि पूरी दिल्ली में शाम पांच बजे पीएम 2.5 का सूचकांक 375 दर्ज हुआ। इसी तरह पूसा- 364, लोधी रोड़ 363, दिल्ली विश्व विद्यालय 390, हवाई अडडा (टी-3) 363, मथुरा रोड़ 390, आया नगर 372, आईआईटी दिल्ली 379 दर्ज हुआ है। 

मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदूषण का स्तर और ऊपर चढ़ेगा जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ेगी। हवा का रूख नर्म होने का असर सीधे सीधे प्रदूषण के बढ़ने के रूप में दिख सकता है। क्योंकि हवा नहीं चलने से हवा में शामिल धूल के कण नीचे ही घूमते रहेगे और प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close