तस्वीर सीकर की, जहां मिला है 10 हजार टन यूरेनियम

तस्वीर सीकर की, जहां मिला है 10 हजार टन यूरेनियम

देश को 40 साल तक बिजली मिल सकेगी, 3000 को रोजगार भी, सीकर, राजस्थान में सीकर के खंडेला में रोयलसुहागपुरा इलाके में 10 हजार टन यूरेनियम का भंडार मिला है। इससे 40 साल तक बिजली ली जा सकेगी। जमीन से 80 फीट नीचे करीब एक किमी लंबी सुरंग बनाई जा रही है। 

प्रोजेक्ट पर करीब छह हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। अगले एक-दो साल में यूरेनियम निकालने का काम शुरू हो जाएगा। इससे पहले यहां सुविधाएं जुटाने और यूरेनियम निकालने के जरूरी मशीनें लगाने का काम शुरू हो गया है।

इलाके की तकदीर बदलेगी - 

यूरेनियम कॉरोशन जादूगोड़ा के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अजय घड़े बताते हैं कि यूरेनियम निकालने के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। कम से कम तीन से चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। रियल एस्टेट को भी नई ऊंचाई मिलेगी।

प्रोसेसिंग के लिए हैदराबाद भेजेंगे -

लेबर यूनियन उपाध्यक्ष बीएन चौधरी बताते हैं, फिलहाल यहां से इसे हैदराबाद प्रोसेसिंग यूनिट भेजा जाएगा, जहां प्रोसेसिंग के बाद यलो केक के रूप में यूरेनियम मिलता है। वे कहते हैं देश में यूरेनियम से 10 फीसदी बिजली भी नहीं बन पा रही है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close