दिल्ली में दिवाली पर नहीं जलेंगे पटाखे - अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला

- प्रतिबंध खरीदने-बेचने और चलाने पर होगा


- ग्रीन और सामान्य दोनों तरह के पटाखे प्रतिबंधित



गत वर्ष जिस तरह हमने दिवाली पर पटाखे नहीं जलाने का संकल्प लिया था और दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में जुटकर खुशियां बांटी थी। ठीक उसी तरह इस साल भी हम साथ मिलकर दिवाली मनाएंगेः अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली, नवम्बर। दिल्ली में आज एक बड़ी बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लिया है। कोरोना और बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में पटाखों को प्रतिबंध कर दिया गया है।


यह प्रतिबंध पटाखे खरीदने-बेचने और चलाने पर होगा। दीवाली पर किसी भी तरह के पटाखे नहीं चलेंगे। ग्रीन और सामान्य दोनों ही तरह के पटाखे प्रतिबंध रहेंगे। पटाखों पर प्रतिबंध 7 नवम्बर से 30 नवम्बर तक रहेगा। गौरतलब रहे कि आज कोरोना, वायु प्रदूषण और पटाखों को लेकर दिल्ली सरकार की रिव्यू मीटिंग थी।


इसी मीटिंग के चलते ही दिल्ली सरकार ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में जवाब दाखिल करने के लिए शुक्रवार तक का वक्त मांगा था। कोरोना के दौरान बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सख्त है। इसी के चलते एनजीटी 7 से 30 नवम्बर तक पटाखों पर बैन को लेकर कमेंट भी कर चुका है। पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर आज एनजीटी में सनवाई थी।


इस दौरान पटाखा कंपनियों की एसोसिएशन ने कहा कि पटाखा कंपनियों से 10 हजार लोग जुड़े हैं। प्रतिबंध से से सभी बेरोजगार हो जाएंगे। इस पर एनजीटी ने कहा कि हम जीवन का जश्न मना सकते हैं मौत का नहीं। अब एनजीटी इस मामले पर स्वतः संज्ञान ले रहा है, पटाखा प्रतिबंध करने की याचिका दायर करने वाली याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली है।


 


 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close