कोरोना करियर बनाना चाहती है आप व कांग्रेस, किसानों को : आदेश गुप्ता

कोरोना करियर बनाना चाहती है आप व कांग्रेस, किसानों को : आदेश गुप्ता


कोरोना करियर बनाना चाहती है आप व कांग्रेस, किसानों को : आदेश गुप्ता

कोरोना करियर बनाना चाहती है आप व कांग्रेस, किसानों को : आदेश गुप्ता

किसानों की आवभगत में लगी है केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली, नवम्बर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शनिवार को कहा कि पंजाब के किसानों को दिल्ली बुलाकर निरंकारी मैदान में उनके आवभगत में पूरी केजरीवाल सरकार लगी है, लेकिन यहां आने वाले किसानों के कोरोना टेस्ट के लिए कोई सेंटर तक नहीं बनाया।

इस तरह अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए केजरीवाल सरकार किसानों की खिदमत करने के साथ- साथ उन्हें कोरोना भी परोस रही है। उन्होंने कहा कि हजारों की तादाद में आए किसानों में से कितने इसमें कोरोना पॉजिटिव होगें इसका अंदाजा कैसे लगाया जा सकता है। स्थिति इतनी भयावह है कि यह किसानो की जान से भी खिलवाड़ है और आम लोगों की जान से भी खिलवाड़ है। 

क्या केजरीवाल सरकार उस क्षेत्र से निकलने वाले सैकड़ों सुरक्षाकर्मी, किसानों को खाना पहुंचाने या उनसे मिलने वाले मीडिया कर्मी को कोरोना से सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लेगी। आदेश गुप्ता ने कहा कि हैरानी तो इस बात की है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में शादी समारोह में सिर्फ 50 लोगों को आने की अनुमति दी है लेकिन खुद पंजाब से हजारों की तादाद में किसानों को दिल्ली बुला रही है। 

क्या अब केजरीवाल सरकार को दिल्ली में कोरोना फैलने का डर नहीं है। मुख्यमंत्री केजरीवाल का यह कैसा दोहरा चरित्र है । उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली में देश विरोधी और प्रधानमंत्री विरोधी नारे भी लगाए जा रहे हैं, अलगाववाद को बढ़ावा देने के नारे लगाए जा रहे हैं। इसके पीछे आम आदमी पार्टी सरकार है। समाज सेवा की आड़ में आम आदमी पार्टी के नेता कोरोना महामारी फैलाकर एक बार फिर से देश और दिल्ली में डर और भय का माहौल पैदा करना चाहते।

किसानों की सुविधा के लिए उत्तरी निगम ने तैयार किया निरंकारी मैदान

किसानों की मांग जायज है और केंद्र सरकार को इसे सुनना चाहिए : सतेंद्र जैन

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पुलिस का प्रपोजल 9 स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने का था जिसको हमारी दिल्ली सरकार ने मना कर दिया। हमने कहा कि जब कोई शांतिपूर्वक अपनी बात रखना चाहता है तो उसे जेल में नहीं डालना चाहिए। 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close