अब बड़ी सर्जरी कर सकेंगे आयुर्वेद के डॉक्टर

 

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली, आयुर्वेद के डॉक्टर भी अब जनरल और ऑर्थोपेडिक सर्जरी के साथ आंख, कान, गले की सर्जरी कर सकेंगे। केंद्र सरकार की तरफ से इसे लेकर हरी झंडी दे दी गई है। । भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्नातकोत्तर (पीजी) के छात्रों को विभिन्न सर्जरी के बारे में गहन जानकरी दी जाएगी। अब बड़ी सर्जरी कर सकेंगे आयुर्वेद के डॉक्टर, आयुर्वेद के छात्रों को अभी सर्जरी की शिक्षा दी जाती थी, लेकिन उनके सर्जरी करने के अधिकारों को सरकार की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया था।

सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब आयुर्वेद के सर्जरी में पीजी करने वाले छात्रों को आंख, नाक, कान, गले के साथ ही जनरल सर्जरी के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। इन छात्रों को स्तन की गांठों, अल्सर, मूत्रमार्ग के रोगों, पेट से बाहरी तत्वों की निकासी,ग्लुकोमा मोतियाबिंद हटाने और कई सर्जरी करने का अधिकार होगा।

केंद्र सरकार के आयुर्वेद के पूर्व सलाहकार डॉ. एस.के. शर्मा ने इसस पहल को मील का पत्थर करार दिया है। उनका कहना है कि इससे देश में कुशल सर्जन की कमी दूर होगी। साथ ही, देश के दूरदराज इलाकों के मरीजों को भी उच्च स्तर का इलाज मिल सकेगा।

हालांकि, दिल्ली मेडिकल असोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अनिल बंसल का कहना है कि इससे झोलाछाप डॉक्टरों को बढ़ावा मिलेगा और मरीजों के लिए संकट पैदा होगा। वहीं, डॉ.शर्मा कहना है कि आयुर्वेद के छात्रों को प्रसव, गर्भपात, गर्भाशय की सर्जरी का भी अधिकार दिया जाना चाहिए।

सरकार लॉन्च करेगी 'फिट इंडिया ऐप' -

नई दिल्लीः खेल सचिव रवि मित्तल ने शनिवार को कहा कि सरकार अगले साल जनवरी में फिटनेस ऐप लॉन्च करेगी। इससे लोगों को फिटनेस स्तर को जांचने और सुधार करने में मदद मिलेगी। मित्तल ने कहा, 'हम अगले साल एक फिट इंडिया ऐप लाने की योजना बना रहे हैं, यह बाकी स्वास्थ्य ऐप की तरह ही होगा। लेकिन मुख्य चीज यह होगी कि इसमें हर कोई अपनी फिटनेस का आकलन कर पाएगा।' उन्होंने कहा कि अगर आप हर महीने अपनी फिटनेस की जांच करेंगे, तो इससे आपकी फिटनेस सुधरेगी।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close