प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन का निरीक्षण किया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन का निरीक्षण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन का निरीक्षण किया

हैदराबाद, अहमदाबाद, और पुणे पहुंचकर ली जानकारी

नई दिल्ली, नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देश में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली तीन कंपनियों का दौरा करने पहुंचे। सबसे पहले अहमदाबाद और उसके बाद हैदराबाद में कोरोना वैक्सीन प्लांट का दौरान करने के बाद मोदी पुणे पहुंचे। 

यहां कोवीशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन फैसिलिटी है। मोदी ने कहा कि तीनों टीमों के साथ अच्छी चर्चा हुई। उन्होंने मुझे वैक्सीन बनाने को लेकर अब तक हुए कामकाज की जानकारी दी। वहीं, भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया।

अगले 2 हफ्तों में वैक्सीन- सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला ने कहा कि हम कोविशील्ड के आपातकाल की स्थिति में इस्तेमाल के लिए इजाजत की खातिर अगले 2 हफ्तों में आवेदन करने की प्रक्रिया में हैं।

ये है तीन वैक्सीन, जिनका है सभी को इंतजार-

अहमदाबाद- वैक्सीन का नाम - जायकोव-डी
बनाने वाली कंपनी - जायडस बायोटेक
कहां तक पहुंची - फेज-3 का ट्रायल 


हैदराबाद- वैक्सीन का नाम - कोवाक्सिन
बनाने वाली कंपनी - भारत बायोटेक
कहां तक पहुंची -  जनवरी तक आने की उम्मीद


पुणे- वैक्सीन का नाम - कोवीशील्ड
बनाने वाली कंपनी - सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
कहां तक पहुंची -  ट्रायल आखिरी दौर में


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close