दिल्ली में हल्की बारिश ठंड बढ़ा सकती है

दिल्ली में हल्की बारिश ठंड बढ़ा सकती है
दिल्ली में हल्की बारिश ठंड बढ़ा सकती है
मौसम - पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में आए
बदलाव के कारण हल्की बारिश की संभावना

नई दिल्ली, नवम्बर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में आए बदलाव के बाद गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय हल्की बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र दिल्ली के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर भारत के पर्वती क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिल्ली में बारिश की संभावनाएं बन गई हैं।

हालांकि बारिश के बाद भी ठंड का स्तर ज्यादा नहीं बढ़ेगा, लेकिन गुरुवार शाम से हवाओं का रुख नार्थ वेस्ट हो सकता है जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडी हवाएं आ सकती हैं। हवाओं का रुख बदलने के बाद दिल्ली का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है।

बारिश के बाद प्रदूषण भी राहत की उम्मीद-

वहीं मौसम विभाग के अनुसार 26 फिलहाल दिल्ली में पूर्वी हवाएं चल रही हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 26 नवंबर को बूंदाबांदी की आशंका है। 27 नवंबर से न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट शुरू हो जाएगी। दिल्ली में नवंबर में पिछले साल 11.5 डिग्री सेल्सियस, 2018 में 10.5 डिग्री सेल्सियस और 2017 में 7.6 डिग्री किया गया था। 

नवंबर में अब तक का सबसे कम 3.9 डिग्री सेल्सियस तापमान 28 नवंबर 1938 को दर्ज किया गया था। विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य एक डिग्री कम और अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज हआ जो सामान्य से 2 डिग्री कम दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार दिल्ली में एक दिसंबर तक सुबह के समय धुंध छाए रहने का अनुमान है।

खतरनाक हुआ दिल्ली का प्रदूषण स्तर-

मौसम में आए बदलाव के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया है। पिछले 48 घंटे से दिल्ली का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है और यह अब 411 के स्तर को पार कर गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में पीएम 10 का स्तर बढ़कर 411.1 और पीएम 2.5 का स्तर 240.9 हो गया है। 

वहीं दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की अनुसार दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण कण फैल नहीं पा रहे, जिस कारण प्रदूषण में तेजी से वृद्धि हो रही है। आलम यह है कि कई स्थानों पर प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है। 

समिति के अनुसार बुधवार को बवाना में प्रदूषण स्तर 483, नेहरू नगर में 544, पटपड़गंज में 436, आनंद विहार में 481, लोधी रोड क्षेत्र में 414 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में हैं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close