कोरोना से ठीक होने के बाद 50 प्रतिशत ही व्यायाम करें


ज्यादा व्यायाम करना दिल - फेफड़ो को खतरा

कोरोना से रिकवरी के बावजूद एक्सरसाइज के पुराने रूटीन पर कब लौटें? यह एक बड़ा सवाल है। अमेरिका के जाने-माने स्पोर्ट्स फिजिशियन डॉ. जॉर्डन मेट्जेल कहते हैं कि सामान्य धारणा यह है कि एक्सरसाइज के मामले में हमें अपने शरीर की सुननी चाहिए।

यानी जब शरीर को लगे कि वह एक्सरसाइज करने के लिए फिट है, तभी हमें एक्सरसाइज करना चाहिए। लेकिन कोविड ने पुरानी सभी धारणाओं को खत्म कर दिया है। कोरोना के संक्रमण के बाद मरीजों को अपने पुराने रूटीन पर लौटने में समस्या आ रही है। सैकड़ों एथलीट अपनी पुरानी क्षमता पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

उन्हें थोड़े से वर्कआउट के बाद ही थकान और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं आ रही हैं। डॉ. जॉर्डन कहते हैं कि कोरोना के बाद मायोकार्डिटिस जैसी समस्या सामने आ सकती है। यह वह स्थिति होती है, जब दिल की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है। इससे दिल की क्षमता कमजोर हो जाती है। एक्सपर्ट्स का कहना है, अगर फ्लू जैसे सामान्य लक्षण भी हैं तो एक्सरसाइज रूटीन शुरू करने से पहले कोविड टेस्ट करवा लेना चाहिए।

दिल के पंप करने की क्षमता घट जाती मायोकार्डिटिस में हार्ट और उसके इलेक्ट्रिकल सिस्टम को प्रभावित कर सकती है, जिससे दिल की खून पंप करने की क्षमता कम हो जाती है। धड़कनें अनियमित हो जाती हैं। डॉ. जॉर्डन डी कहते हैं, जर्मनी के जामा कार्डियोलॉजी में कोरोना संक्रमित रह चुके 100 महिला और पुरुषों पर एक रिसर्च की गई।
 
रिसर्च कहती है, 78 प्रतिशत में मायोकार्डिटिस के लक्षण पाए गए जबकि संक्रमण से पहले ये स्वस्थ थे। कोरोनावायरस के संक्रमण का दिल पर भी सीधा असर कोरोनावायरस का शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर असर होता है। द लैंसेट जर्नल में पब्लिश एक रिसर्च के मुताबिक, कोरोना वायरस दिल को गंभीर रूप से प्रभावित करता है।

एक केस स्टडी के मुताबिक, डॉक्टर्स ने 11 साल के एक बच्चे में मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेट्री सिंड्रोम (एमआईएस-सी) पाया। यह एक दुर्लभ बीमारी है। बच्चे की मृत्यु मायोकार्डिटिस और हार्ट फेल होने के कारण हुई थी। एटॉप्सी के दौरान पैथोलॉजिस्ट ने पाया कि बच्चे के हृदय के ऊतकों में कोरोनावायरस के पार्टिकल्स थे। इसके अलावा शोधकर्ताओं ने 6 अन्य मृत रोगियों के हृदय की मांसपेशियों में भी इस वायरस का प्रोटीन पाया।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close