हवा बेहद खराब 19 इलाकों की

हवा बेहद खराब 19 इलाकों कीहवा बेहद खराब 19 इलाकों की


हवा बेहद खराब 19 इलाकों की

प्रदूषण का प्रदूषण बढ़ने पर 58% तक पहुंची थी पराली की हिस्सेदारी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता, हवा की रफ्तार कम होने से राजधानी में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। सोमवार को राजधानी के 19 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच हवामें प्रदूषक कणों की मौजूदगी ज्यादा रहेगी।

दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण के स्तर में इजाफा होने लगा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 295 के अंक पर यानी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। लेकिन, यह बेहद खराब श्रेणी से सिर्फ छह अंक की दूरी है। इसकी तुलना अगर रविवार से करें तो 24 घंटे के भीतर 21 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।

सोमवार को दिल्ली के 19 निगरानी केन्द्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के के पार पहुंच गया। हवा की रफ्तार बेहद कम होने के चलते प्रदूषक कण वातावरण में ज्यादा देर तक बने रह रहे हैं। सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच कमोबेश ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। इस बीच 25 नवंबर को कुछ जगहों की हवा कुछ देर के लिए गंभीर श्रेणी में भी जा सकती है।

छह फीसदी पर पराली का धुआं: दिल्ली की वायु गुणवत्ता को अभी भी पराली का धुआं प्रभावित कर रहा है। हालांकि, बीते तीन दिनों से लगातार कमी दर्ज की जा रही है। सफर के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली की हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी छह फीसदी के लगभग रही। रविवार को पराली जलाने की 149 घटनाएं दर्ज की गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close