'परिवर्तन-20' “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम का आयोजन




नई दिल्ली, अनूप अग्रवाल, विशेष संवाददाता, दिनांक 16-17, जनवरी 2020 को पश्चिम विहार, नई दिल्ली, भारती विद्यापीठ के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, के प्राचार्य डॉ. धर्मेंदर सैनी जी के निमंत्रण पर, श्री रमेश अग्रवाल जी, अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ट्रस्ट इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम “परिवर्तन-20", एक भारत-श्रेष्ठ भारत में शामिल हुये।



श्री विश्वास, जो इस खूबसूरत शो के मुख्य अतिथि थे। नृत्य, नाटक और संगीत का यह कार्यक्रम संस्थापक डॉ. पतंग राव कदम जी और श्री विश्वजीत कदम जी के जन्मदिन को मनाने के लिए प्रस्तुत किया गया, जिसके लिए रमेश अग्रवाल जी ने उन्हें हार्दिक बधाई व लम्बी उम्र की शुभकामनाएं भी इस अवसर पर श्री रमेश अग्रवाल जी ने आयोजकों और प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं उपहार आदि वितरित किए और कहा की, मैं इस संस्था की प्रगति को देखकर खुश हूं और इसके दी।



शानदार भविष्य के लिए प्रार्थना करता हूं। मेरी बधाई आयोजकों, शिक्षकों और सभी छात्रों के साथ है।


इस कार्यक्रम मे कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे - एनएसएस ऑफिसर डॉ. अनिल कुमार, एचओडी डॉ. सुशील कुमार, अपलाईड साईंस डिर्पाटमेंट, डॉ. अनुराधा बासु, ईसीई डिपार्टमेंट, डॉ. सुश्मिता मोहपात्रा, डीन मिस आरती कांडे आईसीई डिपार्टमेंट, डॉ. कुसुम थारानी, ई.ई.ई. डिपार्टमेंट, डॉ. किरती गुप्ता, सीएसई, डिपार्टमेंट, डॉ. वनीता जैन, आईटी डिपार्टमेंट, श्री रवि वर्मा, विशेष अतिथिगण - प्रोफेसर बी. वी. आर. रेड्डी, एनएसएस को - ऑर्डिनेटर, जी. जी. एस. आई. पी. यू. यूनिवर्सिटी, दिल्ली, डॉ. के. पी. त्रिपाठी, महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली, श्री रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष, सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप, आवाज-ए-हिन्द टाईम्स, हिन्दी साप्ताहिक न्यूज पेपर, के सवादाता- श्री चंदर भानु सिंह।



प्रोग्राम मे कई जाने माने गायक भी थे - प्रेम सिंह, उस्ताद राजाबल्ली खान, आदि तथा स्टूडेन्ट टीम हैड, मानव गुप्ता, गरिमा, फलक नागपाल व मेहूल आदि ने भी भाग लिया।


इस कार्यक्रम में रचना अग्रवाल जो कि रचना म्यूजिकल ग्रुप की अध्यक्षा है अपने सुपुत्र कृष्णा अग्रवाल, सुरभी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, जय जगीशा, चौतन्य अग्रवाल, रचना अग्रवाल, स्वरूप अग्रवाल, व आरती गुप्ता आदि भी उपस्थित थे।


इस कार्यक्रम में खानपान आदि का भी उचित प्रबन्ध किया गया था जिसका सभी ने भरपूर आनन्द लिया। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम बेहद आनन्दमय रहा व सभी लोगों ने इस कार्यक्रम को दिल से बेहद पसंद किया।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close