दूध के दाम मदर डेयरी-अमूल ने बढ़ाए 

महंगाई की एक और मार 


अमूल ने 2 व मदर डेयरी ने 3 रुपए बढ़ाए 


दिल्ली के साथ गुजरात, मुंबई में भी बढ़े दूध के दाम



नई दिल्ली, 14 दिसम्बर विशेष संवाददाता। देश में लोग इन दिनों महंगाई की मार झेल रहे हैं। देश में आर्थिक मंदी के इस दौर में प्याज के दाम जहां आसमान छू रहे हैं तो वहीं अब दूध के दामों में भी इजाफा हो गया है। अमूल और मदर डेयरी दोनों ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है।


अमूल ने अमूल गोल्ड और अमूल ताजा के दाम में दो रुपए प्रति लीटर तक बढ़ोतरी की है। गुजरात, मुंबई, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में रविवार से बढ़े हुए दाम लागू होंगे। वहीं मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में 3 रुपए प्रति लीटर तक दूध के दाम में बढ़ोतरी की है।


मदर डेरी का बुल्क मिल्डेड मिल्क (टोकेन मिल्क) जो पहले 40 रुपए प्रति लीटर था, वहीं अब बढ़कर 42 रुपए प्रति लीटर हो गया है। फुल क्रीम मिल्क पहले 53 रुपए प्रति लीटर के दाम पर उपलब्ध था, वहीं अब 3 रुपए बढ़कर 55 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।


फुल क्रीम प्रीमियम मिल्क आधा लीटर पहले 29 रुपये में मिलता था, अब दाम बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। टोन्ड मिल्क पहले 42 रुपए लीटर पर उपलब्ध था, वहीं अब बढ़कर 45 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डबल टोन्ड मिल्क एक लीटर पहले 36 रुपए में उपलब्ध था, अब 39 रुपए पर मिलेगा।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close