अमेजन अपने 50 फीसदी सामान खुद ही पहुंचा रही

2022 तक अमेजन की डिलीवरी 6.5 अरब होने की संभावना



सैन फ्रांसिस्को, 14 दिसम्बर, विशेष संवाददाता। दिग्गज कंपनी अमेजन अब वैश्विक स्तर पर अपने स्वयं के 50 फीसदी पैकेजों को विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में खुद ही पहुंचा रहा है।


अमेजन द्वारा बड़े पैमाने पर खुद ही अपने सामान की डिलीवरी किए जाने से फेडएक्स और यूपीएस जैसे पैकेज डिलीवरी दिग्गजों के लिए एक गंभीर खतरा पैदा हो गया है। सीएनबीसी द्वारा बताए गए मॉर्गन स्टेनली के अनुमानों के अनुसार, विश्लेषकों का अनुमान है कि कंपनी की इन- हाउस शिपिंग और डिलीवरी सर्विस अमेजन लॉजिस्टिक्स जल्द ही अमेरिका में वितरित पैकेजों की कुल मात्रा के हिसाब से यूपीएस और फेडएक्स से भी आगे निकल जाएगी।


जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली कंपनी अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में डिलीवरी के लिए तीसरे पक्ष के कोरियर पर निर्भर है। अमेजन लॉजिस्टिक्स फिलहाल अमेरिका में एक साल


में 2.5 अरब से अधिक पैकेज भेजता है, जबकि फेडएक्स तीन अरब व यूपीएस 4.7 अरब सामान डिलीवरी करते हैं। विश्लेषकों का कहना है कि 2022 तक 10 डॉलर के पैकेज के लिए अमेजन की डिलीवरी संभवत: 6.5 अरब तक पहुंच जाएगी, जिससे यूपीएस, फेडेक्स और अन्य अमेरिकी पोस्टल सर्विस के लिए 65 अरब डॉलर के राजस्व का भारी नुकसान होगा।


अपना सामान खुद भेजने के मामले में अमेजन की डिलीवरी संख्या केवल पिछले वर्ष में ही दोगुनी हो गई है। पहले जहां कंपनी अपने स्वयं के सभी पैकेजों का लगभग 20 फीसदी खुद भेजती थी, वहीं अब यह 46 फीसदी सामान खुद डिलीवरी करती है।


अपनी डिलीवरी क्षमता को ओर अधिक बढ़ाने के लिए अमेजन अब अपने सामान ले जाने वाले जहाजों की संख्या में भी वृद्धि कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close