तीस हजारी कोर्ट में हिंसक झड़प पुलिस-वकीलों में 

तीस हजारी कोर्ट के बाद कड़कड़डूमा कोर्ट में बवाल, भड़के वकील


मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, समझौते की कोशिश


आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदातानई दिल्ली, नवम्बर। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। जिसमें एक वकील को गोली लगने की सूचना है।



मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। देर रात तक पुलिस और वकीलों के बीच समझौते को लेकर बातचीत चलती रही। तीस हजारी कोर्ट की घटना के बाद कड़कड़डूमा कोर्ट में भी वकीलों ने बवाल काटा। जहां वकीलों ने पुलिस बैरिकेड को आग लगा दी जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।



तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद बात बढ़ गई जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की। पुलिस फायरिंग की बात से इंकार कर रही है। लेकिन इस घटना से वकील भड़क गए। इसके बाद गुस्साए वकीलों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। वहीं वकीलों ने पुलिस के कुछ अधिकारियों की पिटाई भी कर दी।


इस घटना के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस हिंसक झड़प में कई वकील घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घायल वकीलों को सेंट स्टीफन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


वकीलों ने किया हमला - एडिशनल डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि वकीलों ने हंगामा शुरू किया था, कई गाड़ियों को आग लगा दी थी यहाँ तक की पुलिस से पिस्तौल भी छीनने की कोशिश की गई। इस आग के कारण वहाँ पेशी के लिए लाए गए कैदियों का दम घुटने लगा। धीरे-धीरे वकीलों की भीड़ बढ़ गई। वकीलों ने पुलिस के साथ हाथापाई कि जिसमें में खुद घायल हो गया मेरे अतिरिक्त एसएचओ सिविल लाईन और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।


अदालतों का काम होगा ठप-  कोऑर्डिनेशन कमिटी के चेयरमैन महावीर शर्मा और सेक्रेटरी जनल धीर सिंह कसाना ने बताया कि तीस हजारी कोर्ट में पुलिस की ओर से की गई फायरिंग के विरोध में 4 नवंबर को दिल्ली की सभी जिला अदालतों में कामकाज ठप रखने का फैसला किया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने पुलिस के आला अधिकारियों और सरकार से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और उन्हें सस्पेंड करने की मांग की।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close