‘रंगोली कला मंच’ द्वारा संगीतमयी शाम ''झुम-झुम झुमरू'' का आयोजन




रचना अग्रवाल, विशेष संवाददाता


नई दिल्ली, दिनांक 9 नवम्बर, 2019 को मयूर विहार के कारथियानी आडिटोरियम में एक संगीतमयी शाम का आयोजन ''झुम-झुम झुमरू'' नाम से किया गया।




संगीतमय कार्यक्रम को 'रंगोली कला मंच' के आयोजक व गायक श्री गौरव शर्मा तथा कोओर्डीनेटर व शो प्रेसेंटर श्रीमति शालिनी पीटर के द्वारा बहुत बढ़िया संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे श्रीमति परमिदर चढढा जी को आमंत्रित किया गया।



श्री रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष, सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप जोकि संगीतमय कार्यक्रम में नए-पुराने कलाकारों को प्रोत्साहित करते आ रहे हैं भी उपस्थित थे।



इस संगीतमय कार्यक्रम में कई गायक-गायिकाओ यथा - कमल जुगरान, के. आर. कृष्णन, सुषिमता सिंह, सुनीता, सतीश सचदेवा, रेनू पठानिया, अरविंद शर्मा, सुनील यादव, पी. के. जैन, सीमा छिकारा, पवन अग्रवाल आदि ने अपनी आवाज से सबको मोहित कर समा बांधा, तथा सभी मौजूद लोगों ने तालिया बजाकर बहुत सराहना की।





इस कार्यक्रम में कृष्णा अग्रवाल, सुरभी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, जय जगीशा, चैतन्य अग्रवाल, अनूप अग्रवाल और स्वरूप अग्रवाल, व आरती गुप्ता आदि भी उपस्थित थे। आवाज-ए-हिन्द टाईम्स, हिन्दी साप्ताहिक न्यूज़ पेपर, के सवादाता - श्री चंदर भानु सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।



कार्यक्रम के विशेष अतिथिगण - अशोक शर्मा, बबीता शर्मा, सोमेश्वर शर्मा, मेरी रूथ, नदीम किशोर, रमेश नौटियाल, किशोर, कंचन, श्रीमान एवं श्रीमति सोहल, जीतेंदर गांधी, यतीन्दर वीज, सुनीता यादव, कविता सेठ, नवीन, राजू सिंह, विनीत चौधरी, किशन कुमार, किशोर, वीज जी, दीपक नायडू, राजकुमार जी आदि थे।



इस कार्यक्रम में भोजन आदि का भी उचित प्रबन्ध किया गया था जिसका सभी ने आनन्द लिया।



सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार आदि भी वितरित किये।



सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप हमेशा से ही संगीत के प्रति समर्पित रही हैं तथा उभरते कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती आ रही हैं। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम बेहद आनन्दमय रहा व सभी लोगों ने इस कार्यक्रम को दिल से बेहद पसंद किया।


 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close