''प्यार जिंदगी है'' संगीतमय कार्यक्रम को "सरगम कला मंच" ने प्रस्तुत किया




स्वरूप अग्रवाल विशेष संवाददाता


नई दिल्ली, दिनांक 10 नवम्बर, 2019 को वाईएमसीए, कनाट प्लेस में संगीतभरी शाम का प्रस्तुतीकरण ''प्यार जिंदगी है'' नाम से किया गया। संगीतमय कार्यक्रम को "सरगम कला मंच" चेयरपर्सन - सुभाष भाटिया एवं पवित्रा टाटके, की ओर से इस संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



मुख्य अतिथि के रूप मे श्री गौरव अग्रवाल जी, संस्थापक- एपीवी स्टुडियो, को आमंत्रित किया गया। श्री रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष, सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप जोकि संगीतमय कार्यक्रम के नए-पुराने कलाकारों को काफी लंबे समय से सहयोग करते आ रहे हैं भी आमंत्रित थे।



इस संगीतमय कार्यक्रम में संगीत - मल्टीस्टार बैंड व साउंड - राज जुनेजा, ने पेश किया तथा अन्य गायक-गायिकाओ यथा - प्रमुख गायिका - श्रीमती सुनीता माहेश्वरी, सिमरथ, देवेन्दर भाटिया, सतीश सचदेवा, मीना सेठी, राजीव, गुलजार आजमी, पवितरा टाटके, डॉ ताहिर, अमरजीत, कवलजीत, वैष्णवी, दीपक, महेन्दर कामरा, मनोज माहेश्वरी, सुभाष भाटिया, माया पांडे, तेजपाल, राज कोचर, आदि ने अपनी मधुर आवाज से सबका मन मोह लिया तथा सभी मौजूद लोगों ने संगीत का आनंद लिया।




इस कार्यक्रम में कृष्णा अग्रवाल, सुरभी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, जय जगीशा, चैतन्य अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, व आरती गुप्ता आदि भी उपस्थित थे। आवाज-ए-हिन्द टाईम्स, हिन्दी साप्ताहिक न्यूज़ पेपर, के सवादाता - श्री चंदर भानु सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।




कार्यक्रम के विशेष अतिथिगण - सरदार गुरनाम सिंह भाटिया, गेस्ट सिंगर- राजीव कपूर, इवैंट मैनेजर - सुनीता चौधरी, वनिता ठाकुर, एंकर - डॉ इमरान, आदि मौजूद थे।



इस कार्यक्रम में हाई टी व भोजन आदि का भी उचित प्रबन्ध किया गया था जिसका सभी ने आनन्द लिया।




सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए उपहार आदि भी दिये। अंतः यह कार्यक्रम बेहद उत्साहजनक रहा व सभी लोगों ने इसे तहे दिल से पसंद किया।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close