प्यार हमारा अमर रहेगा - संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन



रचना अग्रवाल, विशेष संवाददाता


(एक महान संगीतमय शो)





नई दिल्ली, दिनांक 3 नवम्बर  2019 को, सरिता अग्रवाल ट्रस्ट और रचना म्यूज़िकल ग्रुप के सहयोग द्वारा हाल ही में एक्टिव म्यूजिक रिकोडिंग स्टूडियो और म्यूजिक ड्रीमर्स ग्रुप ने रोहिणी के एस.एम. प्रोडक्शन हाउस में "प्यार हमारा अमर रहे" शीर्षक से एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया।




इस अवसर पर कई प्रतिभाशाली गायक जैसे- बीना शर्मा, ओपी चौहान, साहिदा परवीन, चाँद मलिक, केकेराववाल, मनीष भाटिया, परवीन सुमन, राधा सिंह, सुशील भगत, सुमन लता, समीर मलिक, दिव्या, कविता शर्मा, हेमा डेविड, रणजीत सिंह आदि ने अपने मधुर गीत प्रस्तुत किए और बहुत प्रशंसा प्राप्त की।




डॉ. रामेश्वर जी, अन्नू अनु जी, इमानुएल फ्रैंक जी, सीमा सिंह जी, जगदीश चावला जी, नूपुर जी, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​जी, आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह को समृद्ध किया।




इस शो में श्री रमेश अग्रवाल जी के अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ट्रस्ट और रचना म्यूज़िकल ग्रुप ने सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी और उपहार वितरित किए।



श्री रमेश अग्रवाल जी ने कहा "मुझे बचपन से ही संगीत से बहुत प्रेम है" और मुझे लगता है कि आज के गायक बेहद प्रतिभाशाली है, चाहे बच्चे हो या जवान” इस शो के आयोजक श्री दिलशाद मलिक, संगीत निर्देशक, चाँद मलिक और साहिदा परवीन और मास्टर चंदर भानु जी, संवाददाता, आवाज ए हिंद टाइम्स, हिन्दी साप्ताहिक न्यूजपेपर, तथा अन्य प्रतिभागियों को उन्होने बधाई भी दी।




इस शो के एंकर ने एक बेहद बढ़िया माहौल बनाया और संगीतकारों ने दर्शकों को सम्मोहित किये रखा। इसमें कोई शक नहीं, अच्छे श्रोताओं और एक परिपूर्ण टीम ने कलाकारों के आत्मविश्वास को बढ़ाया।



इस कार्यक्रम में कृष्णा अग्रवाल, सुरभी अग्रवाल, पूजा, निकिता, जय जगीशा, चैतन्य, अनूप अग्रवाल और स्वरूप अग्रवाल, आरती गुप्ता आदि भी उपस्थित थे। 













 


 


 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close