आर.डी. म्यूजिकल ग्रुप द्वारा ‘‘तराने नये पुराने’’ का आयोजन




स्वरूप अग्रवाल विशेष संवाददाता



नई दिल्ली, दिनांक 17 नवम्बर, 2019 को वाई. एम.सी.ए, कनाट प्लेस में बहुत बढ़िया तरीके से ''तराने नये पुराने'' संगीतमय कार्यक्रम को 'आर. डी. म्यूजिकल ग्रुप' द्वारा प्रस्तुत किया गया जो आज तक किसी ने नहीं किया होगा।


इस कार्यक्रम की ओर्गनाईजर - श्रीमती रेनू दुबे, ने कार्यक्रम को ओर्गनाइज करने की मुख्य भूमिका निभाई, जोकि माडलिंग की दुनिया में कई वर्षो से कार्यरत है तथा बहुत कम उम्र में एक अच्छी गायिका भी बन चुकी है ने कार्यक्रम की शोभा में चार-चांद लगा दिये, जिसे देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। 


सुभाष भाटिया, गुरनाम सिंह भाटिया, श्री अनुराग जैन, तथा श्री रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष, सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप इस संगीतमय कार्यक्रम में सहयोगकर्ता के रूप में उपस्थित थे।


मुख्य संरक्षक के रूप मे श्री राज कोचर जी, उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को कोर्आर्डिनेटर - श्री कमलकांत एवं एडवाईजर - अमित वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अनेक गायक - गायिकाओ ने भाग लिया, यथा - श्याम थापा, पवन भाटिया, बुन्दाना, आरती, कमल कांत, अमित वर्मा, राज कोचर, मोहित, सचिन, अशोक चैहान, अशोक भारद्वाज, गीतिका, सोनू चंडेल, राजेन्द्र संगरेलिया, राकेश सिंगर, अन्नू उप्पल, रवि, वेन्कट अय्यर, डॉ ताहिर, दीपक, अपराजिता, पवित्रा टाटके, जयराम रमेश,  कविता गर्ग, सुशील भगत, आदि थे, सभी गायकों की सुरीली आवाज का सभी लोगों ने भरपूर आनंद लिया। 


इस कार्यक्रम में रचना अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, सुरभी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, जय जगीशा, चैतन्य अग्रवाल, रचना अग्रवाल, अनूप अग्रवाल और आरती गुप्ता आदि भी उपस्थित थे। आवाज-ए-हिन्द टाईम्स, हिन्दी साप्ताहिक न्यूज पेपर, के सवादाता - श्री चंदर भानु सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


कार्यक्रम के विशेष अतिथिगण - व्यवस्थापक - लक्की कश्यप, श्वेता सिन्हा, मोन्टू, मोहम्मद अली, विकास सिंह, विजय कुमार, प्रीतम सिंह, सृष्टि सिंह, अनिल अरोड़ा, एडवोकेट गुलशन, युवराज गुप्ता, अरविंद जैन, शाहिदा प्रवीन व चांद मलिक तथा एन्करिंग - अजय सक्सेना व रंजित सिंह तनेजा, द्वारा की गई जिन्होंने हर व्यक्ति को अपनी मधुर बातों से सबको अन्त तक मंत्र मुग्ध किये रखा। 


इस कार्यक्रम में हाई टी का भी उचित प्रबन्ध किया गया था जिसका सभी ने आनन्द लिया। सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप द्वारा उपहार आदि वितरित किए गये। अतः इस कार्यक्रम को सभी ने बेहद पसंद किया व संगीतकारों की भी जमकर तारीफ की तथा यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा। 



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close