‘करोके नाईट 2019’ ए.पी.वी. स्टूडियोंज द्वारा प्रस्तुत

नई दिल्ली,  अनूप अग्रवाल, विशेष संवाददाता, दिनांक 28 सितम्बर, 2019 को हाल ही में एपीवी स्टूडियो ने राणा प्रताप बाग, दिल्ली में एक संगीत कार्यक्रम कराओके नाइट - 2019 का आयोजन किया।




इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन समारोह और विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया।


इस शो में दिल्ली- एनसीआर के कई गायकों ने अपने मधुर गीत प्रस्तुत किए और दर्शकों से खूब सराहना हासिल की। इस शो में सरिता अग्रवाल ट्रस्ट - रचना म्यूजिकल ग्रुप ने अपना सहयोग प्रदान किया।




इस अवसर पर रमेश अग्रवाल जी, अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ट्रस्ट, ने आयोजकों और प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए।


रमेश अग्रवाल जी, ने कहा, ए.पी.वी. स्टूडियो के संस्थापक और आयोजक श्री गौरव अग्रवाल द्वारा नये-नये गायकों को प्रोत्साहित करने की भावना को देखकर बहुत खुश हूं, जिन्होंने कई नये-पुराने गायकों को एक मंच प्रदान किया है और अभी भी वह संगीत और संगीत प्रेमियों की बेहतरी के लिए काम कर रहे है। 'वास्तव में संगीत मन और आत्मा की शुद्धि के लिए ही बना है। 




इस शो में श्री श्याम जाजू जी, बीजेपी के उपाध्यक्ष, श्री दीपक वोहरा जी, दूरदर्शन की सेलिब्रिटी और अब पीएम के विशेष सलाहकार, श्री बॉबी अग्रवाल जी, अशोक शर्मा जी, बीजेपी लीडर दिल्ली परदेशी, प्रख्यात व्यक्तित्व रमेश अग्रवाल जी, अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ट्रस्ट, श्री अनूप अग्रवाल जी, श्रीमती सीमा गुप्ता जी, निगम पार्षद मॉडल टाउन, श्री जोगी राम जैन जी, निगम पार्षद कमला नगर, श्री सुभाष भाटिया जी, श्रीमती पवित्रा टाटके जी, श्री तेजपाल सभरवाल जी, श्रीमती साहिदा परवीन, मास्टर चंदर भानु सिंह जी, श्री सतीश अग्रवाल जी, श्री हेमंत अग्रवाल जी, श्री हर्ष सिंघल जी, श्रीमती दीप्ति सिंघल जी, श्रीमती शुचि अग्रवाल जी आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ शो की शोभा बढ़ाई।



इस शो की सफलता का श्रेय इसके आयोजक श्री गौरव अग्रवाल और उनकी टीम को जाता है। कोई शक नहीं, यह शो एक अच्छी व्यवस्था और अनुशासन द्वारा परिपूर्ण रूप से बढ़िया था। आयोजकों और प्रतिभागियों को बधाई।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close