जे. के. म्यूजिकल द्वारा कैंसर पीड़ित रोगियों की सहायता और उपचार हेतु कार्यक्रम


जे. के. म्यूजिकल द्वारा 'बाजीगर' संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति 


नई दिल्ली, रचना अग्रवाल, विशेष संवाददाता, दिनांक 02 अक्टूबर को जे. के. म्यूजिकल द्वारा एक चैरिटी शो, कैंसर पीड़ित रोगियों की सहायता हेतु भारत के इस्लामिक कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली में प्रस्तुत किया गया।




जे. के म्यूजिकल ने द्वारा भव्य लाइव म्यूजिक बैंड शो ''बाजीगर'' पेश किया, ताकि कैंसर के मरीजों के इलाज में आर्थिक मदद की जा सके। इस म्यूजिक शो के बैंड का नेतृत्व बालीवुड के प्रसिद्ध एवं बेहद मशहुर हस्ती श्री रमेश मिश्रा जी ने किया।





इस संगीत में कुछ प्रतिभाशाली गायकों द्वारा रोगियों का इलाज भी किया जाता है। गायकों की सूची जैसे कि - अरविंद, ज्योत्सना शर्मा, कमल चड्ढा, संजीव अरोरा, डॉक्टर ताहिर, सुभाष सरीन, कजरी, अशोक परमार, कामरा, शालिनी, अर्चना सिंह आदि ने अपने मधुर गीत प्रस्तुत किए और दर्शकों से खूब सराहना हासिल की।




इस अवसर पर कुछ विशेष हस्तियां - श्री अमरजीत सिंह कोहली जी, परमिंदर चड्ढा जी, सुभाष भाटिया जी, पवित्रा टाटके जी, रचना अग्रवाल जी, अध्यक्षा, रचना म्यूजिकल ग्रुप, डॉ रामेश्वर जी, श्री सोहन लाल नागपाल जी, डी मेहंदीरत्ता जी, दिलशाद मलिक जी, मास्टर चंदर भानु जी, संवाददाता तथा शिव मोहन जी, संपादक, मुद्रक एवं प्रकाशक, आवाज ए हिंद टाइम्स, हिन्दी साप्ताहिक न्यूजपेपर, ने उनकी गरिमामयी उपस्थिति के साथ शो की शोभा बढ़ाई।




यह शो बेहद सुरीले एवं मधुर - नये-पुराने फिल्मी गीतों पर आधारित था, व दर्शकों द्वारा बेहद पंसद किया गया जिसमें कुछ दर्शकों ने गीतों की लय पर झूमने व नाचने का भी आनन्द भी उठाया व बिना किसी की परवाह किये अपने आपकों गीतों में सराबोर करके नाच-नाच कर सभी को लुभाने की कोशिश भी की। आये हुये दर्शकों ने संगीतकारों का व प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।




इस अवसर पर श्री रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष, सरिता अग्रवाल ट्रस्ट - रचना म्यूज़िकल ग्रुप ने गायकों को कुछ पुरस्कार और उपहार वितरित किए और कहा, मैं इस शो के आयोजक कमल चड्ढा और ज्योत्सना शर्मा जी के प्रयासों की सराहना करता हूं, जो इस बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। संगीत की दुनिया में आने वाले नये -पुराने गायकों को एक मंच प्रदान कर रहा है।




कैंसर के रोगियों का इलाज एक चिंता का विषय हैं, जो अपने इलाज के लिए भारी धन जमा नहीं कर सकते हैं, इसलिए हमें इस महान कार्य में सहयोग करना चाहिए। यह शो पूरी तरह से सफल रहा। इस महान संगीत कार्यक्रम के आयोजकों और प्रतिभागियों को बधाई।



इस कार्यक्रम में रचना अग्रवाल जो कि रचना म्यूजिकल ग्रुप की अध्यक्षा है अपने सुपुत्र कृष्णा अग्रवाल, सुरभी अग्रवाल, पूजा, निकिता, जय जगीशा, चैतन्य, अनूप अग्रवाल और स्वरूप अग्रवाल, आरती गुप्ता आदि भी उपस्थित थे। 


इस शो के एंकर ने एक बेहद बढ़िया माहौल बनाया और संगीतकारों ने दर्शकों को सम्मोहित किये रखा। इसमें कोई शक नहीं, अच्छे श्रोताओं और एक परिपूर्ण टीम ने कलाकारों के आत्मविश्वास को बढ़ाया। आयोजकों और प्रतिभागियों को बधाई। 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close