तोहफा ए नगमात - लता मंगेशकर और आशा भोंसले के जन्मदिवस पर

वाई एम सी ए, कनाट प्लेस, दिल्ली, मे सदाबहार म्यूजिकल सोसाइटी, की ओर से लता मंगेश्कर व आशा भौंसले के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर नये गायको को अपनी प्रतिभा दिखाने को मौका दिया गया।




नई दिल्ली, अनूप अग्रवाल, विशेष संवाददाता, दिल्ली, आज शालिनी पीटर और उनके सदाबहार म्यूजिकल सोसाइटी ने वाई. एम. सी. ए. आडिटोरियम में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक हाई टेक करोके तोहफा-ए-नगमात पेश किया। इस शो में लता मंगेशकर जी और आशा भोसले जी के लिए बर्थडे केक पार्टी का भी आयोजन किया गया।


तोहफा ए नगमात -1 तोहफा ए नगमात -2




इस कार्यक्रम में कई गायकों जैसे श्रीमती परविंदर चड्ढा जी, श्रीमती शालिनी पीटर, श्रीमती रीना ठाकुर, श्री अशोक पांडे, श्री अशोक गुलाटी, श्री वाई.के. विज, श्री जसपाल सेठी, सोनल अग्रवाल, श्रीमती आभा जेना, श्रीमती साहिदा परवीन, श्री सुरेन्द्र आहूजा, श्रीमती मीना खुराना, श्री महेन्द्र शर्मा, श्री राज कोचर, श्री रतन बुद्धिराजा, श्रीमती केतकी, श्री अमरजीत सिंह सोहल, कंवलजीत सिंह सोहल, श्रीमती सीमा चितकरा, श्री सुनील, श्री गणेश, श्रीमती रूपा, श्री मनजीत सग्गू, श्री सुशील भगत, श्रीमती शिखा भटीजा, श्रीमती मीना ठाकुर, श्री अश्वनी सागर, श्री गौरव शर्मा, श्री विराज, श्रीमती सुनीता बेगम, श्री सहवाग खान, शशी चैहान, आदि ने अपने मधुर गीत प्रस्तुत किए और लोगों द्वारा बहुत अधिक पसंद किया गया। 




इस अवसर पर श्री रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ट्रस्ट, व एक्जीक्यूटिव मेम्बर चन्दर भान (मास्टर जी) जिन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था ने आयोजकों और प्रतिभागियों को पुरस्कार, सुंदर बैग और कुछ नकद वितरित किए।


तोहफा ए नगमात -4 तोहफा ए नगमात -5


परविंदर चड्ढा जी और शालिनी पीटर जी ने कहा कि हम श्री रमेश अग्रवाल जी के संगीत के प्रति उनके प्यार के लिए आभारी हैं। रचना म्यूजिकल ग्रुप के आयोजक होने के नाते वह नए गायकों को भी प्रेरित कर रहे हैं। हम अनूप अग्रवाल जी और स्वरूप अग्रवाल जी के भी शुक्रगुजार हैं, मीडिया में उचित कवरेज देने के लिए।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close