सुरखियां ‘सुर सतरंगी’ कार्यक्रम का आयोजन


(एस.एम. प्रोडक्शन हाउस के सहयोग द्वारा)



नई दिल्ली, स्वरूप अग्रवाल, विशेष संवाददाता, दिल्ली, रोहिणी में एस. एम. प्रोडक्शन  द्वारा संगीतमय कार्यक्रम, 21 सितंबर, 2019 को मुख्य अतिथि के रूप में सरिता अग्रवाल ट्रस्ट (रचना म्युजिकल ग्रुप), के चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल जी व रचना अग्रवाल (चेयरपर्सन), कार्यक्रम में शामिल होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।



इस सुरखियां कार्यक्रम में एक भाग्यशाली दर्शक गायक को वाइल्ड कार्ड एंट्री द्वारा बिना किसी भागीदारी फीस के साथ अपना सुर-संगीत सुनाने का मौका भी मिला। कविता शर्मा व सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा सुर्खियां 'सुर सतरंगी' नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया।


जिसमें सभी गणमान्य अतिथियों ने मंत्रमुग्ध व भाव-विभोर होकर इस सुर-संगीत के कार्यक्रम को अंत तक बेहद उत्साहपूर्वक सुना। संगीत के प्रति समर्पित सरिता अग्रवाल ट्रस्ट (रचना म्युजिकल ग्रुप) ने नए व पुराने कलाकारों को संगीत के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए बहुत से पुरस्कार प्रदान किये व काफी लम्बे समय से अपना सहयोग देती चली आ रही है।



सरिता अग्रवाल टस्ट (रचना म्युजिकल ग्रुप) बहुत सी नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में भी अपना सहयोग देती आ रही हैं। इस कार्यक्रम के अतिथिगण इस प्रकार से थे - मोती प्रसाद, डा. रामेश्वर, नीरजा भसीन, श्री अनिल गुप्ता, सुष्मिता सिंह, श्रीमति अन्नु, किरण कौर कामरा, रणजीत खण्डेलवाल, जगदीश रवतानी, आनन्दम, बलदेव संख्यायन, जगदीश चावला जी, कविता सक्सेना, संगीता कौर, वी.पी. शर्मा, किशन लाल पाहुजा, सुनील चैहान, वैष्णवी दुबे, सुनील चढडा, सुनील दास, एम. हयात खान, आवाज-ए-हिन्द टाईम्स के एडिटर - शिव मोहन जी आदि।



इस कार्यक्रम के संगीतकार - दीप्ति शर्मा, लक्की राज, प्रिति महाजन, इमन्युल फ्रेंक, सतीश वशिष्ट, नवल घई, योगन्द्र खोखकर, रमेश्वर कुमार तथा म्यूजिकल ड्रिमर्स ग्रुप एवं एक्टिव म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो की आयोजक श्रीमती शाहिदा प्रवीन जी व चांद मलिक जी, दिलशाद मलिक, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस कार्यक्रम में नाश्ते व लंच का भी उचित प्रबन्ध किया गया था, जिसका सभी ने आनन्द लिया।



सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप के चेयरमैन, श्री रमेश अग्रवाल जी ने कहा कि - 'जिस देश को अपनी भाषा और साहित्य के गौरव का अनुभव नहीं है, वह देश उन्नत नहीं हो सकता। 


इस अवसर पर सरिता अग्रवाल ट्रस्ट (रचना म्युजिकल ग्रुप), के चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल जी अपने परिवार के सदस्यगण - श्रीमती रचना अग्रवाल, सुरभी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, अनूप अग्रवाल और स्वरूप अग्रवाल, व श्री चंदर भानु सिंह (मास्टर  जी) आदि भी उपस्थित थे। 
  


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close