'सुहाना सफर और ये मौसम हंसी' के कार्यक्रम मे सबने दिलकश गानो का आनंद लिया

वैसे तो संगीत आत्मा की खुराक है लेकिन साज और आवाज की दुनिया मे कब किसकी किस्मत बदल जाये, इस बारे मे कुछ नहीं कहा जा सकता।







नई दिल्ली, सितम्बर, (जगदीश चावला, वरिष्ठ पत्रकार), अभी हाल ही रेल्वे स्टेशन पर गाने गाती एक भिखारिन सी दिखने वाली रानों मण्डल की आवाज़ को हिमेश रिशमिया ने पहचान कर उसे जैसा तराशा। उसी की बदोलत अब रानों फिल्मी दुनिया की एक सेलेब्रिटी बन गई है, नए कलाकारो को मंच पर लाकर उन्हे गाने का अवसर देने वाली संस्थाओ की भी हमारे देश मे कोई कमी नहीं है।  फिल्मों के कई पार्श्व गायक ओर गायिकाये ऐसी ही संस्थाओ से निकलकर बुलंदी का आसमान छु रही है।



अभी विगत 1 सितम्बर 2019 को म्यूज़िकल ड्रिमर्स ग्रुप तथा एक्टिव म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टुडियो के सयुंक्त प्रयासो से एक फिल्मी गीत संगीत का कार्यक्रम 'सुहाना सफर और ये मौसम हंसी' शीर्षक के साथ जंगपूरा के मिनी ऑडिटोरियम मे आयोजित किया गया।



सरिता अग्रवाल ट्रस्ट के चेयरमेन श्री रमेश अग्रवाल जी की सरपरसती मे आयोजित इस कार्यक्रम मे जहां सर्वश्री संजय मलिक, अमरजीत सिंह कोहली, सुभाष भाटिया, शुशील, रमेश अरोडा, डॉक्टर इमरान, प्रदीप शर्मा, पवित्रा टाटके,  नूपुर गौतम, अनिल गुप्ता-कंचन गुप्ता, सुनीता माहेश्वरी, तेजपाल सभरवाल, के. के. खन्ना, किरण कामरा, शिव मोहन - (संपादक- आवाज़ ए हिन्द टाइम्स) आदि विशेष अतिथियों ने अपनी शिरकत से इस हसीन शाम को चार चाँद लगा दिये. 




वही पर नौशाद अली, आसिफ, मीना सेठी, रेखा, समीर मलिक, राजेन्द्र सक्सेना, मदन लाल, संजय साहनी, आमना बेगम, सुनील मालिक, अशोक गुलाटी, नदीम किशोर, पायल शर्मा, फैजान, वंदना, राधा सिंह, साक्षी सिंह, गीतिका दीवान, भारत शर्मा, हयात खान, जैसे गायक-गायिकाओ ने अपनी सुरीली स्वर लहरियों से सबका मन मोह लिया।




इस मौके पर श्री रमेश अग्रवाल जी ने सभी गायक-गायिकाओ को जहाँ संस्था के प्रतीक चिन्ह एवं बैग्स देकर सम्मानित किया। वही पर लोगो ने इस आयोजन के संगीत निर्देशक दिलशाद मालिक, तथा सयोंजक चाँद मलिक एवं साहिदा परवीन की मेहनत को भी जमकर सराहा। बेबी मानस्वी का नृत्य भी लाजवाब था। कुल मिलाकर यह आयोजन पूर्णतय: सफल रहा।  


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close