संगीत मानवता को बांधे रखता है : सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप

Sponsored by :


SARITA AGGARWAL TRUST & RACHNA MUSICAL GROUP


Sarita aggarwal trust



नई दिल्ली, स्वरूप अग्रवाल, विशेष संवाददाता, दिल्ली, एस. एम. प्रोडक्शन हाउस, एफ-24/170, सेक्टर-7, रोहिणी, दिल्ली, 14, सितम्बर, 2019, मे म्यूजिकल ड्रिमर्स ग्रुप एवं एक्टिव म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो की आयोजक श्रीमती शाहिदा प्रवीन जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर श्री रमेश अग्रवाल जी, चेयरमैन सरिता अग्रवाल ट्रस्ट एवं रचना म्यूजिकल ग्रुप, इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमे अनेक नये व पुराने गायकों ने भाग लिया।



श्री रमेश अग्रवाल, चेयरमैन सरिता अग्रवाल ट्रस्ट एवं रचना म्यूजिकल ग्रुप, जो इस आयोजन के मुख्य संयोजक थे, ने यह कहकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, एक सच्चा कलाकार वह नहीं होता जो प्रेरित होता है, बल्कि वह जो दूसरों को प्रेरित करता है।


मैं गायकों का सम्मान करता हूं और मेरे छोटे-छोटे उपहार दिखावटी नहीं हैं।  श्री रमेश अग्रवाल जी ने यह भी कहा कि, रेत पर अपना नाम मत लिखो, लहरें इसे धो देंगी। आकाश में अपना नाम मत लिखो, हवा उसे उड़ा सकती है। आप जिन लोगों के संपर्क में आते हैं, उनके दिल के अंदर अपना नाम लिखें, बस यहीं काम सदा के लिए यादगार रहेगा।




इस संगीतमय कार्यक्रम को आधुनिकतम तकनीक से सजाया गया। इस अवसर पर श्री रमेश अग्रवाल के परिवार के सदस्य - रचना, पूजा, निकिता, अनूप और स्वरूप अग्रवाल, चंदर भानु सिंह के साथ चांद मलिक, दिलशाद मलिक, सोहेब, अरूण जी, रिद्धि एवं ईश मलिक - देशगाथा हिन्दी न्यूजपेपर, शिव मोहन, एडिटर - आवाज़ ए हिन्द टाईम्स, हिन्दी साप्ताहिक न्यूजपेपर, मौ. सलीम शेख (एन्कर), सुनील मलिक, धर्म प्रकाश (म्यूजिक टीचर), श्री अशोक गुलाटी, कविता शर्मा, सिद्धार्थ मल्होत्रा जी, ने श्रीमती साहिदा परवीन जी को उनके जन्मदिवस पर कुछ उपहार भेंट किए तथा इस समारोह में अन्त तक उपस्थित रहे।




सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप के चेयरमैन, श्री रमेश अग्रवाल जी ने म्यूजिकल ड्रिमर्स ग्रुप एवं एक्टिव म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो की आयोजक श्रीमती शाहिदा प्रवीन जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर संगीत के क्षेत्र में नये-पुराने लोगों को मंच पर गाने का सुअवसर प्रदान करने के लिए भी बधाई व लम्बी आयु का आर्शीवाद भी दिया तथा नये व पुराने लोग इस म्यूजिकल ड्रिमर्स ग्रुप एवं एक्टिव म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो से जुड़ते रहे तथा भविष्य में इस मंच से जुडे़ संगीतकार उनके म्यूजिकल ड्रिमर्स ग्रुप एवं एक्टिव म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियों का तथा अपना संगीत की दुनिया में नाम रौशन कर सकें।




इस अवसर पर श्री रमेश अग्रवाल जी, अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ट्रस्ट, व रचना म्यूजिकल ग्रुप के चेयरमैन, एक्जीक्यूटिव मेम्बर चन्दर भान (मास्टर जी) जिन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था ने आयोजकों और प्रतिभागियों को पुरस्कार, सुंदर बैग और कुछ नकद वितरित करके नये-पुराने संगीतकारों को संगीत के क्षेत्र में प्रेरित करने का भरपूर प्रयास जारी रखा व भविष्य में भी इस प्रकार से संगीतकारों को प्रेरित करते रहने का आश्वासन भी दिया।  


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close