‘गीतों भरी शाम’ का आयोजन -जे.पी.एस. कल्चरल सोसाइटी एवं जोनी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा

SARITA AGGARWAL TRUST & RACHNA MUSICAL GROUP




नई दिल्ली, स्वरूप अग्रवाल, विशेष संवाददाता, दिल्ली, जे.पी. एस. कल्चरल सोसाइटी व जोनी म्यूजिकल ग्रुप, वाई.एम.सी.ए. कनाट प्लेस, नई दिल्ली, के निमंत्रण पर, 15, सितम्बर, 2019 को मुख्य अतिथि के रूप में सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्युजिकल ग्रुप, के चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल जी, 'गीतों भरी शाम' के कार्यक्रम में शामिल हुए, इस कार्यक्रम को शुरू करने से पहले सब गणमान्य लोगों ने दीपमाला तथा मां सरस्वती जी व गणेश जी को फूल अर्पित किये व पूजा अर्चना की।




विशेष अतिथि के रूप मे श्री अमरजीत सिंह कोहली जी, जो कि संगीत, नाटक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के क्षेत्र में अपने अग्रणी प्रयासों के लिए जाना जाता है उपस्थित थे।



एन्करिंग के महारथी - अजय सक्सेना जी द्वारा की गई जिन्होंने हर व्यक्ति को अपनी मधुर बातों से सबको अन्त तक मंत्र मुग्ध किये रखा।


जे.पी.एस. कल्चरल सोसाइटी (रजिस्टर्ड) जो कि नेत्रहीन व विकलांग लोगों की सहायता हेतु बनी हुई है जिसके  संस्थापक श्री नवल घई (जोनी जी) जो लगभग 40 सालों से संगीत की दुनिया से जुड़े है तथा अनेकों बडे़-बडे़ कलाकारों को छोटे संगीत के रंगमच से लेकर फिल्मी दुनिया (बालीवुड) तक पहुंचाने में अपना बहुत बड़ा योगदान देते आ रहे है। 





जे.पी.एस. कल्चरल सोसाइटी के चेयरमैन - मुकेश गुप्ता जी, प्रेसिडेन्ट - आर. के शर्मा जी, वाईस प्रेसिडेन्ट- नरेश कोहली जी, सेक्रटरी- श्रीमती शीतल सिंह जी, पी.आर.ओ. - डी. के. ठाकुर, तथा म्यूजिकल ड्रिमर्स ग्रुप एवं एक्टिव म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो की आयोजक श्रीमती शाहिदा प्रवीन जी व चांद मलिक जी, आवाज-ए-हिन्द टाईम्स के एडिटर- शिव मोहन जी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। वहीं पर सीनियर जर्नलिस्ट - श्री जगदीश चावला जी की तबीयत खराब होने के कारण अनुपस्थि रहे, जिन्हें सभी गणमान्य लोगों ने उनको याद किया व उनकी दीर्घायु के लिए भगवान से प्रार्थना भी की।  


जॉनी म्यूज़िकल ग्रुप के इस कार्यक्रम को त्रिपुंड मीडिया यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है जिस पर लघु फिल्म, कॉमेडी धारावाहिक, गीत-संगीत, धार्मिक कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण, खाटू श्याम भजन, धार्मिक समाचार, आदि भी देखे जा सकते है। जिसके संचालक व विडियोग्राफर सुनील शर्मा जी (सर्वप्रिये) है।   



इस कार्यक्रम की महिमा बढ़ाने वाले संगीतकारो की सूची इस प्रकार है - श्री ओम सागर, सिद्धार्थ मल्होत्रा जी - एस. एम. प्रोडक्शन हाउस, सेक्टर-7, रोहिणी, डॉ. ताहिर भाई, श्री अभिशेक खण्डेलवाल, श्री अकशित जी, श्री एच.बी. गौतम, श्री विष्णु देव जी,  श्री हयात खान जी, कैप्टन अशोक गुलाटी जी, श्रीमती चित्रा सेन, श्रीमती सोनल अग्रवाल, श्रीमती बन्धाना जी, श्रीमती भावना जी, श्रीमती दीपा टन्डन जी, श्रीमती संचिता जी, श्रीमती सासवती अधिकारी जी, श्रीमती सीमा भारद्वाज जी, आदि ने अपने मधुर स्वर संगीत व सुरीली आवाज़ से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया तथा सब गणमान्य लोगों ने गानों का जमकर आनन्द लिया व संगीत की दुनिया में संगीतकारों ने सभी को डूबो दिया, जिससे बाहर निकलना बहुत कठिन था। 


अनेकों गायक- गायिकायों ने अपने मधुर संगीत व सुरीली आवाज़ के जादू से इस कार्यक्रम की शोभा को चार-चांद लगा दिये। इस कार्यक्रम में हाई टी का भी उचित प्रबन्ध किया गया था, जिसे सभी ने पसन्द किया।


सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्युजिकल ग्रुप, के चेयरमैन श्री रमेश अग्रवाल जी ने सभी लोगों में मिठाई भी बांटी तथा सभी कलाकारों को व गणमान्य व्यक्तियों को बहुमूल्य उपहार भेंट किये।




इस कार्यक्रम को जोनी म्यूजिकल ग्रुप ने बहुत ही उच्च कोटि के वाद्य-यंत्रों से गायको को उनके गीतोंं में बहुत मदद की व सभी दर्शकों ने जमकर सराहना की व उच्च स्तर का मानसिक आनंद प्राप्त किया।



सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप के चेयरमैन, श्री रमेश अग्रवाल जी ने कहा कि - 'हर बंधन से मुक्त करता है संगीत, खुद से खुद को मिलाता है संगीत, हर दूरियों को पल में मिटाता है संगीत, एक होने का एहसास जगाता है संगीत'।





  इस अवसर पर श्री रमेश अग्रवाल जी के परिवार के सदस्य - श्रीमती रचना अग्रवाल, श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्रीमती निकिता अग्रवाल, श्री अनूप अग्रवाल जी और श्री स्वरूप अग्रवाल जी, व श्री चंदर भानु सिंह जी भी उपस्थित थे। 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close