‘आप आये बहार आयी’  बबीता और साधना के मधुर फिल्मी गीतों पर आधारित कार्यक्रम  


प्रस्तुति - सरोज म्युजिकल फाउंडेशन व सरगम कला मंच 



नई दिल्ली, रचना अग्रवाल, विशेष संवाददाता, दिनांक 21 सितम्बर, 2019 को दिल्ली के वाई.डब्ल्यू.सी.ए. में इस संगीतमय कार्यक्रम को सरोज म्यूजिकल फाउंडेशन के अध्यक्ष व प्रधान श्री सुभाष भाटिया जी के सौजन्य से सरगम कला मंच की अध्यक्षा श्रीमति पवित्रा टाटके जी के द्वारा बहुत बढ़िया संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो की सदाबहार अभिनेत्री बबीता और साधना के नगमो पर आधारित था।



सरोज म्यूजिकल फाउंडेशन जिसके अध्यक्षगण श्री सुभाष भाटिया, गुरनाम सिंह भाटिया व श्री रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष, सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप जोकि संगीतमय कार्यक्रम में नए-पुराने कलाकारों को प्रोत्साहित करते आ रहे हैं।  



इस संगीतमय कार्यक्रम में कई गायकों ने अपनी आवाज से समा बांधा, तथा सभी मौजूद लोगों ने तालियों बजाकर बहुत सराहना की व अपने से बडे़ बुजुगों से आशिवार्द भी लिया।



इस कार्यक्रम में रचना अग्रवाल जो कि रचना म्यूजिकल ग्रुप की अध्यक्षा है अपने सुपुत्र कृष्णा अग्रवाल, सुरभी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, जय जगीशा, चैतन्य अग्रवाल, अनूप अग्रवाल और स्वरूप अग्रवाल, व श्री चंदर भानु सिंह व आरती गुप्ता आदि भी उपस्थित थे।



कार्यक्रम के विशेष अतिथिगण - श्री अमरजीत सिंह कोहली, ए.एस. विरदी, शीतल सिंहए कविता गर्ग, जगदीश चावला जी, ज्योत्सना, मनोज महेश्वरी, अंजु राघथदि थे। 



प्रमुख गायक इस प्रकार थे - सिमरत सिंह, रामेश नौटियाल, वर्षा नायर, डेविड सैम्पसन, राखी उपाध्याय, पवित्रा टाटके, सुभाष भाटिया, सुनीता महेश्वरी, लता नेगी, अजय चैधरी, देविन्दर भाटिया, मीना सेठी, मोहिंदर कामरा, राकेश अरोरा, तेजपाल सिंह, माया पांडे, नरेश अंजना, रजिन्दर, रूपल महेश्वरी, सुजीत सेन गुप्ता, रविन्दर, रिषभ, सपना भटनागर, रीता भट्टाचार्य आदि। इस कार्यक्रम में मल्टीस्टार बैंड ने म्यूजिक दिया व आवाज को लयबद्ध करने में राज जुनेजा जी ने सहयोग दिया।



इस कार्यक्रम में भोजन आदि का भी उचित प्रबन्ध किया गया था जिसका सभी ने आनन्द लिया।


सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए अनमोल उपहार आदि भी वितरित किये। सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप हमेशा से ही संगीत के प्रति समर्पित रही हैं तथा उभरते कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती आ रही हैं। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम बेहद आनन्दमय रहा व सभी लोगों ने इस कार्यक्रम को दिल से बेहद पसंद किया।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close