'समता अवार्ड 2019' धूमधाम से संपन्न : भारतीय समता समाज द्वारा आयोजित

देशभर से आई प्रतिभाओ को किया गया सम्मानित


 


नई दिल्ली, अगस्त (जगदीश चावला, वरिष्ठ पत्रकार), भारतीय समता समाज की ओर से स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्ष गांठ के अवसर पर मावलंकर हॉल नई दिल्ली में 'समता अवार्ड 2019' का आयोजन किया गया।


जिसमें देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा सासंद डॉ. उदितराज ने दीप प्रज्वलित करके समारोह का उद्घाटन किया।


इसके बाद उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय समता समाज का यह अच्छा कदम है। और नागरिको को अवार्ड देकर सम्मानित करना बहुत बड़ा काम  है। जिससे युवा वर्ग भी उत्साहित होकर सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे।


उन्होंने संस्था के अध्यक्ष कलीराम तोमर की सराहना करते हुए कहा कि श्री तोमर निष्पक्ष भाव से देश और समाज के लिए काम कर रहे हैं और उन्होंने अपने काम के बल पर ही पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई हुई है।


मैं खुद उनके कार्यों से प्रभावित हूँ क्योंकि वह गरीबों, दलितों पिछडों और अल्पसंख्यकों के उस हर  तबके के लिए काम कर रहे हैं, यहा पर जो नागरिक सामाजिक शैक्षिक चिकित्सा, विधिक, पर्यावरण, खेल जगत, पुलिस सेवा, अध्यात्मिक, अध्यापन, फिल्म, टी.वी., मॉडल, फोटोग्राफी पत्रकारिता के क्षेत्र के अलावा देश व समाज के विकास में कोई भी नागरिक अपना योगदान दे रहे उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।


श्री तोमर ने कहा कि आज का यह सम्मान समारोह एक ऐतिहासिक समारोह साबित हुआ है। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से नागरिकों को चयनित किया गया था तथा इसके अलावा इस समारोह में एक खास बात यह भी है कि नाइजीरिया के निवासी जकियू मुहम्मद जो कानूनी क्षेत्र में सेवा के लिए नाइजीरिया के अलावा भारत में भी कानूनी सेवायें देने के लिए कार्य कर रहे हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया है।


यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। देश के विभिन्न प्रांतो से नागालैण्ड, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद तेलांगना, आंध्रप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिल्चर असम, बिहार, नागपुर, हरियाणा, तेजपुर असम, गोवाहाटी चंडीगढ़, महाराष्ट्र, जयपुर राजस्थान, मुंबई, आदि को जगह से आयी प्रतिभाओ को सम्मानित करने का सुअवसर हमे मिला। समता अवार्ड 2019 बीस राज्यों से आये हुए करीब 56 लोगो को प्रदान किया किये गये।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close