मच्छरों के काटने पर क्या करें और कैसे करें इनसे बचाव?

बारिश के मौसम में अक्सर शाम को बैठते ही यदि मच्छर आपको घेर लेते हैं -



नई दिल्ली, अगस्त, विश्वास कुमार। इन मच्छरों के काटने से त्वचा पर तेज जलन और खुजली होने लगती है। मच्छरों के काटने से कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। आमतौर पर ये मच्छर पानी में पैदा होते हैं। मच्छरों को दूर रखने के लिए आप कुछ उपायों को अपना सकते हैं इसके अलावा अगर मच्छर आपको काट लें, तो रोगों से बचने के लिए भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।


खुजली न करें -


मच्छरों के काटने पर त्वचा पर तेज खुजली होती है, मगर एक्सपर्ट्स की मानें, तो इसे खुजाना नहीं चाहिए। दरअसल जब मच्छर आपको काटते हैं और आप उस जगह को ज्यादा खुजाते हैं, तो इससे त्वचा में बैक्टीरिया प्रवेश कर जाते हैं, जो इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। खुजली मिटाने के लिए सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप प्रभावित त्वचा को साबुन और पानी से धोएं। इस पर बर्फ रगड़ें या एंटी-इचिंग क्रीम लगाएं।


खुजली और जलन क्यों होती है?


मच्छरों के काटने से शरीर में खुजली शुरू हो जाती है, क्योंकि मादा मच्छर जब खून पीने के लिए अपना डंक आपके शरीर में चुभाती है, तो त्वचा की ऊपरी परत पर छेद हो जाता है। आपके शरीर में कहीं भी छेद हो, तो तुरंत खून का थक्का जम जाता है। अगर ये थक्का जम जाए, तो मच्छर खून नहीं पी सकेगी। इसलिए मच्छर अपने डंक से एक विशेष रसायन छोड़ते हैं, जो खून का थक्का बनने से रोकता है। जब त्वचा में ये रसायन पहुंचता है, तो रिएक्शन के फलस्वरूप उस जगह पर जलन और खुजली शुरू हो जाती है और वो जगह लाल होकर सूज आती है।


घर के आसपास मच्छर न पनपने दें  -


मच्छरजनित रोगों से बचाव का सबसे अच्छा तरीका ये है कि मच्छरों को खुद से दूर रखा जाए। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और जीका जैसे रोगों को फैलाने वाले मच्छर दिन में काटते हैं। इसलिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सुबह और शाम के समय घर से बाहर खुले में निकलने से बचें। - पूरी बाजू और पांव को पूरा ढकने वाले कपड़े मच्छरों से बचने के लिए जरूरी हैं कि उन्हें घर के आसपास न पनपने दिया जाए। ऐसे में घर के आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें। यदि घर के आसपास नालियां गंदी हैं, तो उन्हें साफ करवाएं।


इकटठे हुए पानी पर या तो मिटटी डाल दें या फिर पेट्रोल, केरोसिन इत्यादि डाल दें। घर में रखी हुई खुली टंकियां, बर्तनों, टायरों इत्यादि में पानी न इकट्ठा होने दें और खाने के सामान को हमेशा ढक कर रखें। घर के कूलर, एसी, पानी की टंकी इत्यादि की ठीक से सफाई करें और कूलर के पानी में सप्ताह में एकाध बार केरोसिन, पेट्रोल या मच्छरनिरोधी दवाइयां डाल दें। घर के रोशनदान पर नेट लगाएं और कमरे में, मच्छरदानी, कॉइल्स, स्प्रे इत्यादि का प्रयोग करें।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close