कश्मीर जाएंगे एनएसए डोभाल 

महत्वपूर्ण बैठक गृहमंत्री शाह की जम्मू कश्मीर को लेकर  



नई दिल्ली, अगस्त, राम कुमार। कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर आज गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एएसए) अजीत डोभाल, आईबी प्रमुख अरविंद कुमार और केंद्रीय गृह सचिव राजीव गोबा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जम्मू कश्मीर के वर्तमान हालात पर चर्चा हुई।


अनुच्छेद 370 हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांटकर दोनों शासित प्रदेश बनाये जाने के फैसलों के बाद डोभाल 10 दिनों तक घाटी में रुके थे। कश्मीर घाटी से लौटने के बाद डोभाल की अमित शाह के साथ यह पहली बैठक है। उन्होंने हालात पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखा था। एक अधिकारी ने बताया कि एनएसए ने गृहमंत्री को जम्मू कश्मीर की संपूर्ण स्थिति के बारे में बताया।


डोभाल अब एक बार फिर जम्मू-कश्मीर जाएंगे। सरकार ने गत पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य करने का फैसला किया।  


स्कूल खुलने के बाद शिक्षक पहुंचे ज्यादातर छात्रा रहे नदारद -


श्रीनगर। कश्मीर में सोमवार को प्रतिबंधों में और ढील दिए जाने पर कई स्कूलों में शिक्षक तो पढ़ाने पहुंचे लेकिन वहां ज्यादा छात्र नहीं दिखे।


अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने श्रीनगर में 190 प्राथमिक स्कूलों को खोलने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं जबकि घाटी के अधिकतर हिस्सों में सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, सभी निजी स्कूल आज सोमवार को लगातार 15वें दिन भी बंद रहे।  


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close