गोयल ने दी मंजूरी रैपिड ट्रांजिट ट्रेन को

राज्य में पर्यटन व व्यापार के क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा


ट्रेन का सुगम संचालन 1 सितम्बर से होगा शुरू, अगरतला, बीलोनिया, सबरूम डेमू से प्रतिदिन होगी चालू



नई दिल्ली, अगस्त, राम कुमार। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने त्रिपुरा में उत्तरीदक्षिण शहरी इलाकों को जोड़ने के लिए रैपिड ट्रांजिट ट्रेन के संचालन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गोयल ने प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में रैपिड़ ट्रेन के संचालन के लिए चार जोडी डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डेमू) की व्यवस्था की गई है।


इससे रैपिड़ ट्रांजिट ट्रेन का सुगम संचालन आगामी एक सितम्बर से हो सकेगा। रैपिड ट्रेन की सुविधा होने से क्षेत्रीय इलाकों के लोगों को आवाजाही में भी काफी सहूलियत होगी। गोयल ने बुधवार को डेम के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विप्लव देव को बताया कि उत्तरी रेलवे (एनएफआर) में तीन जोड़ी डेमू की व्यवस्था होने से रैपिड ट्रेन का संचालन किया जा सकेगा।


रैपिड ट्रेन का प्रतिदिन संचालन अगरतला, बीलोनिया, सबरूम डेमू से किया जाएगा। अन्य चौथी डेमू के जरिए रैपिड ट्रेन का संचालन सबरुम से लेकर अमरतला के धर्मानगर तक किया जा सकेगा। एनएफआर द्वारा इसके संचालन के लिए सभी तकनीकी औपचारिकताएं पहले ही पूरी कर ली गयी थीं, इसके लिये सिर्फ रेलवे मंत्रालय से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलना शेष था। 


पीयूष से मिला अमेरिकी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल -


नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा की। गोयल ने यहां भारत- अमेरिका कारोबारी मंच की बैठक संबोधित करने के बाद अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार गोयल ने बैठक में कहा कि अमेरिका के साथ भारत के आर्थिक संबंध में बहुत सुदृढ़ है लेकिन इनमें सुधार की व्यापक संभावनाएं हैं। दोनों पक्षों को इस दिशा में गंभीरता से सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को बदलती वैश्विक स्थिति के अनुकूल अपनी अपनी नीतियों में परिवर्तन करने की जरुरत है जिससे आपसी हितों की रक्षा की जा सके।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close