एमआई ए3 मोबाइल फोन शाओमी ने लांच किया 

4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज


एमआई ए3 मोबाइल


नई दिल्ली, अगस्त, विश्वास कुमार। शाओमी ने बुधवार को अपनी तीसरी पीढ़ी के 4जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले एंड्रायड वन स्मार्टफोन एमआई ए3 मोबाइल फोन लांच किया। शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु जैन ने इस मोबाइल फोन को यहां लांच करते हुए बताया कि एमआई ए3 में 48 मेगा पिक्सल कैमरा, ग्लास बॉडी, डॉट ड्राप नॉच, स्नैनड्रैगन 655 एसओसी, एंड्रायर वन साफ्टवेयर होगा। इसमें 3.5 एमएम का हैडफोन जैक रहेगा। जैन ने बताया कि शाओमी ने एमआई ए3 के तीन रंग में दो वेरिएंट निकाले गए हैं।


ये फोन नीले, सफेद और ग्रे रंगों में मिलेंगे। इसमें बैटरी 13 घंटे के लिए लगातार काम कर सकती है, इसमें 4030 एमएएच की बैटरी होगी। 48 एमपी कैमरे के साथ स्पष्टता, अल्ट्रा वाइड-एंगल शॉट्स, नाइट मोड, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और 30एफ पीएस होगा। इसमें गूगल असिस्टेंट, गूगल लेंस, गूगल प्ले प्रोटेक्ट और एंड्रॉयड क्यू भी मिलेगा। इस फोन से टीवी, सेटटॉप बॉक्स, एयर कंडीशनर, स्पीकर और कई चीजें चलाई जा सकती हैं।


उपभोक्ता बिना रिमोट लिए भी इस फोन से ये सभी चीजें चला सकते हैं। यह फोन थोड़े पानी से खराब भी नहीं होगा। इस मोबाइल फोन की बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी। फोन को एमआई की वेबसाइट या अमेजन से खरीदा जा सकता है। 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close