200 यूनिट तक बिल पूरी तरह माफ दिल्ली में 

बड़ा ऐलान केजरीवाल सरकार का 


घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, 200 यूनिट से ऊपर पर 50 फीसदी सब्सिडी



नई दिल्ली, अगस्त, राम कुमार। दिल्ली विधानसभा के अगले वर्ष होने वाले चुनाव में अपना किला बचाए रखने की मुहिम में जुटे आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 200 यूनिट मासिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिल पूरी तरह माफ करने का गुरुवार को एलान किया।


इसके अलावा 201 से 400 यूनिट मासिक खपत वाले उपभोक्ता को 50 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने की उन्होंने घोषणा की। केजरीवाल ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह फैसला आज से ही लागू हो जायेगा। गौरतलब है कि दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) ने बुधवार को घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए लोड तय प्रभार में 75 रुपए से लेकर 105 रुपए प्रति किलोवाट तक की कमी कर दी थी।


मुख्यमंत्री ने बताया कि यदि घरेलू बिजली उपभोक्ता प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली की खपत करता हैतो उसे बिल देने की जरुरत नहीं है। उन्होंने बताया कि 201 यूनिट से 400 यूनिट तक मासिक खपत वाले घरेलू उपभोक्ता को 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। इस प्रकार शून्य से दो सौ यूनिट खर्च करने वाले उपभोक्ता को बिल पूरी तरह माफ होगा। इस प्रकार 201 से 400 यूनिट के बीच खपत वाले को 200 यूनिट वाला लाभ नहीं मिलेगा लेकिन उसे 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close