त्वरित निपटारा करें अधिकारी करदाताओं की शिकायतों का : सीतारमण

राजस्व संग्रह करने की आवश्यकता मित्रवत व्यवहार द्वारा 



सुरेश कुमार, नई दिल्ली, जुलाई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर अधिकारियों से राजस्व लक्ष्य को हासिल करने के दौरान कर आधार बढ़ाने और करदाताओं की शिकायतें त्वरित गति से निपटाने के लिए कहा है।


श्रीमती सीतारमण ने बुधवार को यहां आयकर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कौटिल्य के अर्थशास्त्र से सीख लेते हुए मधुमक्खी की तरह कर संग्रह करना चाहिए क्योंकि मधुमक्खी फूल से उतना ही रस लेती हैजितने की वास्तव में जरूरत होती है।


उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी कर तंत्र को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि मंत्रालय की विभिन्न जांच एजेंसियों-खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय बनाने की आवश्यकता है क्योंकि कर चोरी करने वालों की पहचान के लिए यह महत्वपूर्ण है।


उन्होंने लोगों की मानसिकता बदलने की दिशा में काम करने के लिए विभाग की सराहना करते हुये कहा कि लोगों को अधिक कर अनुपालन करने के वास्ते मददगार बनकर विश्वास में कमी को दूर करने की कोशिश जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कर चोरी करने वालों की पहचान के लिए अधिक डेटा विश्लेषण पर जोर देने की अपील करते हुए कहा कि ईमानदार करदाताओं को बेहतर कर सेवायें उपलब्ध कराई जानी चाहिए।


इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री ने विभाग से लोगों को स्वैच्छिक तरीके से कर अनुपालन करने के लिए प्रोत्साहित करने और वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों की शिकायतों को दूर करने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने करदाताओं से मित्रवत व्यवहार करके राजस्व संग्रह करने की आवश्यकता बताई।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close