कैंसर के करीब 12 लाख नए मरीज देशभर में : डॉ.नोरी

अपोलो हॉस्पिटल में कार्याक्रम आयोजित कैंसर के रिवलाफ लड़ाई को लेकर 



नई दिल्ली, जुलाई, राम कुमार।  कैंसर के कारण देश भर में करीब 7,84,821 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें 3,71,302 महिलाएं और 4,13,519 पुरुष हैं। वहीं प्रतिवर्ष 11.5 लाख नए मरीज रजिस्टर हो रहे हैं, इस बात की जानकारी विश्वविख्यात रेडिएशन ओंकोलोजिस्ट प्रोफेसर डॉ.दत्तात्रेयुद् नोरी ने दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में आयोजित एक कार्यक्रम में दी। यह कार्यक्रम डॉ.नोरी को अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के अपोलो कैंसर सेंटर का इंटरनेशनल डॉयरेक्टर नियुक्त किए जाने पर था।


पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ. नोरी को चिकित्सा एवं कैंसर देखभाल के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें निजी एवं पेशेवर जीवन में उत्कृष्ट और अनुकरणीय विशेषताओं के लिए 2014 में अमेरिका में सर्वोच्च नागरिक सम्मान एलिस आईलैण्ड मैडल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। 2017 में इण्डियन कैंसर कॉन्ग्रेस ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान लिविंग लीजेंड इन कैंसर केयर' से सम्मानित किया। इस अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ.प्रताप सी रेड्डी ने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल्स के परिवार में 'लिविंग लीजेंड इन कैंसर केयर' डॉ. दत्तात्रेयुदु नोरी का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।


कैंसर के बढ़ते मामलों के मद्देनजर डॉ. नोरी कैंसर के खिलाफ हमारी लड़ाई को सशक्त बनाने में मदद करेंगे। हमारे कैंसर सेंटरों के मरीज अब उनकी विशेषज्ञता से लाभान्वित हो सकेंगे और भारत में ही कैंसर के लिए सर्वश्रेष्ठ देखभाल पा सकेंगे। अपोलो हॉस्पिटलस में अपनी नई भूमिका के बारे में बात करते हुए प्रोफेसर दत्तात्रेयेदु नोरी ने कहा, "कैंसर के खिलाफ अपोलो टीम के मिशन के साथ जुड़ना अपने आप में गर्व की बात है।


अपोलो हॉस्पिटल्स अपनी अभूतपूर्व पहलों के साथ भारत के चिकित्सा परिवेश में क्रान्तिकारी बदलाव लाया है, अपोलो प्रोटॉन कैंसर सेंटर डॉ. प्रताप रेड्डी के समर्पण का बेहतरीन उदाहरण है, जिन्होंने देश में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा तकनीकें लाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई हैअपोलो कैंसर सेंटर के इंटरनेशनल डायरेक्टर के रूप में मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल चुनौतीपूर्ण मामलों के इलाज के लिए करूंगा, साथ ही मैं अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप में अपने सहकर्मियों के साथ अपने अनुभवों को साझा भी करूंगा। ज्ञात हो कि डॉ नोरी ने अमेरिका में चार दशक बिताए हैं और उन्हें कैंसर के अनुसंधान में अग्रणी विश्वस्तरीय दिग्गज के रूप में जाना जाता है, कैंसर के क्षेत्र में कई आधुनिक विकास कार्यों का श्रेय उन्हें जाता है। साथ ही उन्होंने सुनिश्चित किया है कि ये आधुनिक इलाज भारत में कैंसर के वंचित एवं जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचे।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close