राम बनाम अल्लाह में बंटे माननीय! संसद का 'धर्मसंकट'

संसद का बंटवारा शपथ के दौरान साफ दिखा 


भाजपा को याद आते हैं श्रीराम मेरे आते ही - बोले ओवैसी 



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, जून। 17वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र शुरू हो गया है और संसद में शपथ पर ही धर्मसंकट बन रहा है। दरअसल जीत से उत्साहित भाजपा सांसद लगातार जय श्री राम, भारत माता की जय और वंदेमातरम जैसे नारे लगा रहे हैं।


आज प. बंगाल और एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी की शपथ के दौरान भाजपा सांसदों ने जय श्री राम का नारा लगाया तो ओवैसी ने भी शपथ के बाद अल्लाह हु अकबर कहा।


संसद में शपथ के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद ने शफीकुर्रहमान ने भी वंदेमातरम को इस्लाम विरोधी बताकर उसका विरोध किया। कुल मिलाकर शपथ के दौरान संसद का बंटवारा साफ दिख गया है। हमारा सवाल है कि क्या नेता अपनी राजनीति के लिए राम बनाम अल्लाह की राजनीति कर रहे हैं? और अगर यही राजनीति रही तो आगे संसद कैसे चलाएंगे।


दरअसल, जब ओवैसी शपथ लेने के लिए आगे बढ़ रहे थे तब सत्ता पक्ष के सांसद जय श्री राम', 'भारत माता की जय' और 'वंदे  मातरम' के नारे लगाने लगे। ऐसा होने पर ओवैसी ने उनसे हाथ के इशारे से और जोर-जोर से नारे लगाने को कहा। हालांकि शपथ ग्रहण के बाद खुद ओवैसी ने भी 'जय भी..अल्लाह-हू-अकबर' कहा और  नारे लगाने वालों की जमकर चुटकी ली।


ओवैसी से बाद में जब इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जमकर चुटकी ली। ओवैसी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मुझे देखकर ही भारतीय जनता पार्टी के लोगों को जय श्रीराम की याद आती है। उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा है तो अच्छी बात है और मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है।


आपको बता दें कि आज नवगठित लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव, भाजपा के ओम बिड़ला, कांग्रेस के शशि थरूर, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल, द्रमुक के टी आर बालू और अभिनेता सनी देओल सहित कई नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली।


शपथ लेने वालों में प्रमुख नाम ओम बिड़ला का है जो लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार  बनाए गए हैं। शपथ के लिए उनका नाम पुकारे जाने के बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथापाई और कई सदस्य उन्हें बधाई देते हुए देखे गए।


मैनपुरी संसदीय सीट से निर्वाचित सांसद मुलायम सिंह यादव व्हील चेयर पर लोकसभा पहुंचे और उन्हें खराब स्वास्थ्य के कारण निर्धारित क्रम से पहले निचले सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। यादव को उनके पुत्र एवं आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव व्हील चेयर पर बैठाकर निचले सदन में लेकर आये।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close