सीमेंट व कोयले उत्पादन में तेजी

4.7 प्रतिशत की बढ़त मार्च में कोर उत्पादन में दर्ज की गई 



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, मई। मौजूदा वर्ष के मार्च माह में सीमेंट और कोयले के उत्पादन में तेज वृद्धि होने से कोर उत्पादन सूचकांक में 4.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च 2018 में कोर उत्पादन में छह प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।


फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 1.4 प्रतिशत रहा था। कोर उत्पादन सूचकांक में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाईनरी, उवर्रक, इस्पात, सीमेंट और बिजली उद्योग शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार मार्च 2019 में कोयले का उत्पादन 9.1 प्रतिशत बढ़ा है जबकि अप्रैल 18 से मार्च 19 तक की अवधि में इसमें 7.3 प्रतिशत की बढ़त हुई है।


इसी माह में कच्चे तेल का उत्पादन 6.2 प्रतिशत की तेजी में रहा है और अप्रैल 18 से मार्च 19 तक की अवधि में यह आंकड़ा 4.1 प्रतिशत था। मौजूदा वर्ष में मार्च में प्राकृतिक गैस का उत्पादन 1.4 प्रतिशत की वृद्धि में दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2018-19 में प्राकृतिक गैस उत्पादन की वृद्धि महज 0.8 प्रतिशत रही है।


आलोच्य माह में रिफाईनरी का उत्पादन 4.3 प्रतिशत और आलोच्य वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 3.1 प्रतिशत रहा है। उर्वरक के उत्पादन में मार्च 2019 में 4.3 प्रतिशत की तेजी आयी है जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में इसके उत्पादन में 0.3 प्रतिशत की बढ़त हुई है।


इसी माह में इस्पात का उत्पादन 6.7 प्रतिशत बढ़ा हैअप्रैल 19 से मार्च 19 तक की अवधि में यह वृद्धि 4.7 प्रतिशत दर्ज की गई हैमार्च 2019 में सीमेंट का उत्पादन 15.7 प्रतिशत उछल गया है और वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान यह वृद्धि 13.3 प्रतिशत रही है।


 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close