जेट एयरवेज के 50 पायलट, एयर इंडिया के ‘कॉकपिट’ में बैठेंगे

एयर इंडिया और इसकी सब्सिडियरी एयर इंडिया एक्सप्रेस जेट के करीब


200 केबिन क्रू को भी हायर कर सकती हैं



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, मई। सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया और इसकी सब्सिडियरी एयर इंडिया एक्सप्रेस जमीन पर खड़ी जेट एयरवेज के 250 पायलट और क्रू को हायर करने जा रही हैं। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने बोइंग 737 विमानों के लिए जेट से लगभग 50 कमांडर को रिक्रूट कर रही है। हम करीब 200 केबिन क्रू को भी हायर कर सकते हैं।'


एयर इंडिया एक्सप्रेस की अधिकतर उड़ानें पड़ोसी देशों के लिए होती हैं। अधिकारी ने बताया कि पायलट्स और क्रू को एयर इंडिया के सैलरी लेवल के अनुसार भुगतान ककिया जाएगा।

जेट ने कैश की कमी और बैंकों से लोन जुटाने में नाकाम रहने के बाद 17 अप्रैल को अपनी उड़ानें अस्थायी तौर पर बंद कर दी थी। जेट के लगभग 70 विमान जमीन पर खड़े हैं। इनमें से करीब 50 को प्लेन लीजिंग कंपनियों को लीज का भुगतान न करने के कारण डी-रजिस्टर कर दिया गया है। जेट एयरवेज के 18,000 से अधिक एंप्लॉयीज मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

जेट के 400 से अधिक बिना इस्तेमाल वाले फ्लाइट स्लॉट अन्य एयरलाइंस को अलॉट किए जा रहे हैं। जेट के डी-रजिस्टर्ड विमानों को अन्य एयरलाइंस लीज पर लेने के साथ ही उसके एंप्लॉयीज को भी हायर कर रही हैं। बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने ऐसे 40 बोइंग 737 विमान लीज पर लेने की योजना बनाई है, जो पहले जेट एयरवेज के पास थे। स्पाइसजेट ने जेट के लगभग 1,000 एंप्लॉयीज को हायर किया है। 

विस्तारा भी जेट के इस्तेमाल वाले कुछ विमान लीज पर लेने की तैयारी कर रही है। एयर इंडिया के 20 विमान इंजन खराब होने और स्पेयर पार्ट्स की कमी के कारण उड़ान नहीं भर रहे हैं। एयर इंडिया और इसकी सब्सिडियरीज के पास 120 से अधिक विमान हैं। अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया अक्टूबर-नवंबर तक जमीन पर खड़े विमानों में जरूरी मरम्मत के बाद उन्हें दोबारा उड़ानों पर लगाएगी।

एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने जेट एयरवेज को लोन देने वाले सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को अप्रैल में पत्र लिखकर उनसे जेट के 10 बोइंग 777 विमानों में से कुछ को टेकओवर करने का प्रपोजल दिया था। जेट ने इनमें से कुछ विमानों को खरीदने के लिए लिए गए लोन पर डिफॉल्ट किया है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close