बैंक जेट संकट में फंसे 

जेट एयरवेज को ऋण देने वाले बैंकों के शेयरों में बड़ी गिरावट, यस बैंक के शेयरों में 40 प्रतिशत तक की गिरावट



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, मई। वित्तीय संकट के कारण परिचालन ठप कर चुकी निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज को ऋण देने वाले आठ बैंकों के शेयर पिछले एक महीने में टूटे हैं।


जिनमें सात के शेयरों में 13 प्रतिशत से 39 प्रतिशत के बीच गिरावट दर्ज की गयी जेट एयरवेज को ऋण देने वाले बैंकों के कंसोर्टियम में नौ बैंक शामिल हैं। इनमें आठ बैंकों के शेयरों में 1 अप्रैल से 1 मई के बीच गिरावट दर्ज की गयी है जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 0.41 प्रतिशत की बढ़त रही। सिर्फ आईसीआईसीआई बैंक का शेयर ही इस एक महीने के दौरान 2.26 प्रतिशत चढ़ा।


इस दौरान यस बैंक में सबसे ज्यादा 39.06 प्रतिशत की गिरावट रही। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 15.70 प्रतिशत, सिंडिकेट बैंक के 15.22 प्रतिशत, आईडीबीआई बैंक के 14.81 प्रतिशत, पीएनबी के 13.07 प्रतिशत, केनरा बैंक के 11.34 प्रतिशत, इंडियन ओवरसीज बैंक के 8.05 प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 3.90 प्रतिशत टूटे।


उल्लेखनीय है कि वित्तीय संकट के कारण जेट एयरवेज पट्टेदारों को विमानों का किराया चुकाने में विफल रही थी। इस कारण उन्होंने अपने विमान वापस लेने शुरू कर दिये थे। कंपनी ने अंततः 17 अप्रैल को परिचालन अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा कर दी। बैंकों का कंसोर्टियम ऋण वसूली के लिए एयरलाइन की हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close