जम्मू-कश्मीर सबसे पीछे, प. बंगाल अवल मतदान में 

 कुल 66 फीसदी मतदान देशभर में 11 राज्यों की 95 सीटों पर



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 95 लोकसभा सीटों के लिए आज औसतन 66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। चुनाव आयोग ने यहां बताया कि हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहासर्वाधिक 76.43 प्रतिशत मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ जबकि सबसे कम 45.28 प्रतिशत जम्मूकश्मीर में हुआ।


मणिपुर में 76.15 प्रतिशत तथा असम में 76.14 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। पुदुचेरी में 75.15 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 71.34 प्रतिशत, कर्नाटक में 66.50 प्रतिशत, तमिलनाडु में 72 प्रतिशत ओडिशा में 64 प्रतिशत, बिहार में 62.52 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 62.3 प्रतिशत और महराष्ट्र में 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। ओड़िशा में लोकसभा की पांच सीटों के साथ विधानसभा की 35 सीटों के लिए भी वोट डाले गए। जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की दो सीटों के लिए मतदान हुआ।


श्रीनगर सीट पर शाम पांच बजे तक 13.43 प्रतिशत तथा ऊधमपुर सीट के लिए 56 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े। श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में 2017 में हुए उपचुनाव में सिर्फ 7.12 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।


सभी 95 सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और कुछ क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से अपराह्न तीन बजे तक तथा कुछ में चार बजे तक ही वोट डालने का समय निश्चित था। कुछ सीटों पर शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया जबकि कुछ पर छह बजे तक मत डाले गए। दूसरे चरण में कुल 1596 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे 


और करीब 15.5 करोड़ मतदाता थेइस चरण के लिए एक लाख 80 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान संपन्न होने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौडा, भाजपा नेता हेमा मालिनी, द्रमुक नेता कनिमोझी एवं दयानिधि मारन, कांग्रेस नेता राज बब्बर एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण जैसे कई प्रमुख नेताओं की चुनावी किस्मत इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गई।


इस चरण में तमिलनाडु की 38 सीटों, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की आठ तथा बिहार, ओडिशा और असम की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन, जम्मू-कश्मीर की दो तथा मणिपुर और पुदुचेरी की एकएक सीट के लिए चुनाव हुआ।


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दसरे चरण में 13 राज्यों एवं केंद शासित प्रदेशों की 97 लोकसभा सीटों पर मतदान होना था लेकिन, तमिलनाडु के वेल्लूर में आयकर छापे में 11 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी बरामद होने के बाद इस सीट पर मतदान रद्द कर दिया गया था।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close