10वीं में रघुवंशी अव्वल, 12वी में तनु

10वीं में 80.07, 12वीं में, 70.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास,
लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने फिर मारी बाजी



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल (10वीं) और इंटर( 12वीं) परीक्षा 2019 के परिणाम आ चुके हैं। हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है।


वहीं, यूपी बोर्ड इंटर में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय व बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि 10वीं में इस वर्ष 80.07 प्रतिशत, जबकि 12वीं में 70.06 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है।


वहीं, इस बार करीब 6 लाख छात्र-छात्राओं ने परिक्षाएं नहीं दीं। उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा टॉप करने वाले गौतम रघुवंशी कानपुर के ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र हैंगौतम रघुवंशी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 97.17 फीसदी अंक हासिल किए।


गौतम रघुवंशी इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। 12वीं की परीक्षा में श्री राम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की छात्रा तनु तोमर ने टॉप किया है। इन्हें 500 में से 489 (97.8फीसदी) नंबर मिले। 10वीं के शीर्ष 10 में 21 छात्र-छात्राएं है, जबकि 12वीं में शीर्ष 10 में 14 छात्र-छात्राएं हैं।


12वीं में दूसरा स्थान गोंडा की भाग्यश्री उपाध्याय ने प्राप्त किया है। तीसरा स्थान प्रयागराज की आकांक्षा शुक्ल को मिला है। यानी इस बार यूपी बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मारी है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close