10 लाख रुपए दुघर्टना बीमा जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों को मिलेगी

मोदी ने किया तालकटोरा स्टेडियम में व्यापारियों को संबोधित 



आवाज़ ए हिंद टाइम्स सवांदाता, नई दिल्ली, अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में व्यापारियों के एक सम्मेलन को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बीते पांच वर्षों के दौरान पूरी ईमानदारी से आपके कारोबार और जीवन को सुगम करने की कोशिश की है। चाहता हूं कि आप बिना किसी तनाव कि काम करें।


देश की अर्थव्यवस्था में ईमानदारी और पारदर्शिता बढ़ेगी तो यह देश के विकास में मददगार होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के व्यापारियों की ही ताकत देश को सोने की चिड़िया बनाएगी। मैं आपकी आपकी मेहनत का कायल हूं। उन्होंने कहा कि घंटों एक दुकान में कैद रखकर देश की सेवा करते हैं। व्यापारी सच्चे मौसम वैज्ञानिक होते हैं, वह इसलिए कि उन्हें एडवांस में सब मालूम होता है। वह आने वाले दिन को लेकर अंदाजा लगता है कि लोगों को क्या क्या चाहिए?


ठंड से पहले स्वैटर, कंबल और गर्मी का मौसम आने से पहले एसी की जरूरत आप बेहतर समझते हैं। आजादी के बाद कांग्रेस के शासन में यह धारणा बना थी कि जो भी गलत है वह व्यापारियों के कारण है। कांग्रेस के जमाखोरों के कारण महंगाई बढ़ती है तो कहा जाता है कि यह व्यापारी के कारण बढ़ी है। सच तो यह है कि महंगाई के कारण उस पर दोहरी मार पड़ती है। महंगाई जब कंट्रोल होती है तो जेब में पैसे होते हैं और बाजार में भी।


साल 2014 का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा- मैंने आपके मंच पर पहली बार कहा था कि देश में एक सरकार है जो कानून बनाने का दावा करती है लेकिन मैं सत्ता में आया तो हर दिन एक कानून को समाप्त कर दिया जाएगा। व्यापारियों की सुगमता के मुद्दे पर दिल्ली में व्यापारियों के सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे समुदाय की छवि ऐसी है कि वह चाहते हैं कि लोग चुनावों के दौरान जो कहें उसे भूल जाएं। लेकिन मैं एक अपवाद हूं। हमने 5 साल में 1500 कानून खत्म किए।


इससे पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि 70 साल में पहली बार कोई पीएम व्यापारियों को सीधे संबोधित करने जा रहा है। 2014 में ही सारा देश कहने लगा था कि कोई अगर देश को संभाल सकता हैतो मोदी हैं। हमारा आभार इसलिए कि 9 करोड़ शौचालय और 36 करोड़ लोगो को खाद्यान्न दिया है। बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी द्वारा घोषणापत्र में व्यापारियों के लिए किए गए वादों को शामिल किए गए।


 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close