पाक में हुआ उत्पीड़न : अभिनंदन

60 घंटे तक पाक की हिरासत में रहे अभिनंदन


मानसिक रूप से किया गया प्रताड़ित


नई दिल्ली, मार्च। लगभग 60 घंटे तक पाकिस्तान की हिरासत में रहे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाक ने भारी दबाव के बीच रिहा तो कर दिया। लेकिन इन 60 घंटों में अभिनंदन को तोड़ने की पूरी कोशिश की। अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण अभिनंदन को कोई शारीरिक क्षति तो नहीं पहुंचाई गई।



लेकिन जबरदस्त तरीके से उसका मानसिक उत्पीड़न किया गया। वतन वापसी के बाद विंग कमांडर अभिनंदन ने इसका खुलाया किया है। पाकिस्तान में अभिनंदन के साथ क्या-क्या हुआ इसकी सच्चाई अब सामने आने लगी है। पाकिस्तान ने कई ऐसे प्रॉपेगेंडा विडियो जारी किए थे, में अभिनंदन को भारतीय मीडिया के खिलाफ बोलते दिख रहे थे। इन विडियोज में साफ पता चल रहा था कि इन्हें एडिट और मॉर्ड किया गया है। अब अभिनंदन ने खुद इस पूरी सच्चाई को उजागर किया है, जिससे पाक के नापाक रवैये की पोल खुलती है।


आर्मी अस्पताल में चेकअप करा रहे अभिनंदन ने बताया है कि हिरासत के दौरान उनका शारीरिक उत्पीड़न नहीं किया गया था, लेकिन मानसिक तौर पर काफी प्रताड़ित किया गया। पाकिस्तान से आने के बाद अभिनंदन को दिल्ली में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनके सभी चिकित्सकीय परीक्षण और उपचार किये जा रहे हैं। अभिनंदन ने पाकिस्तानी एयरफोर्स के एफ-16 विमान को तो मार गिराया था। लेकिन इस दौरान उनका मिग 21 भी क्रैश हो गया। जिस काराण उन्हें विमान छोड़ना पड़ा और वह पाकिस्तान में पैराशूट से उतरे।


जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अभिनंदन से मिली सीतारमण रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान से आज यहां सेना के अस्पताल में मुलाकात की। रक्षा मंत्री के साथ एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ भी थे । एयर चीफ मार्श र्शल ने अभिनंदन से अकेले में भी बात की।


मेडिकल चेकअप में पायलट अभिनंदन को पूरी तरह फिट पाया गया है, लेकिन अभी वह कूलिंग डाउन प्रॉसेस से गुजर रहे हैं। अभिनंदन' का अर्थ बदल गया : मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और पाकिस्तान के हाल के घटनाक्रमों की चर्चा किये बिना शनिवार को कहा कि देश में डिक्शनरी के शब्द के अर्थ बदलने की ताकत है और अब  ‘अभिनंदन' का अर्थ बदल गया है। उन्होंने कहा कि पहले 'अभिनंदन' का अर्थ ‘कांग्रेवुलेशन' होता था, अब अभिनंदन का अर्थ बदल गया है। यह ताकत इस देश में है।


उन्होंने कहा कि भारत को एक पराक्रमी राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ना है। अब हिन्दुस्तान जो भी करेगा, उसे दुनिया गौर से देखेगी। उन्होंने कहा कि तकनीक को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए हमें समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ना है।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close