भारत के साथ पूरा विश्व आतंक के खिलाफ लड़ाई में 

राजनाथ ने किया एनआईए परिसर का उद्घाटन


हैदराबाद, मार्च। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में आतंकवाद के समूल नाश का आह्वान करते हुए कहा कि पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है।



सिंह ने यहां से एनआईए के हैदराबाद और गुवाहाटी स्थित दो कार्यालय सह आवासीय परिसरों के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के सफाए के लिए कड़ा कदम उठाया है, और इसी कड़ी में पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमले किए गए हैं।


उन्होंने पुलवामा में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हमले की कड़ी निंदा की जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए। उन्होंने एनआईए के अधिकारियों से दोष सिद्धि की दर 92 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने को कहा ताकि कोई भी दोषी बच ना पाए। एनआई के महानिदेशक योगेश चंद्र मोदी ने कहा कि जांच के दौरान एजेंसी कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां और जब्तियां करतीहै जिससे आतंकवाद और उग्रवाद पर भी गहरा असर पड़ता है।


वर्तमान में कुल 249 मामलों में से 180 मामलों में आरोप पत्र दाखिल किए गए हैं। इसमें से 46 मामलों में सुनवाई पूरी हो गयी हैऔर फैसला सुना दिया गया हैजबकि 42 मामलों में दोष सिद्ध हो चुका है। श्री सिंह ने यहां से एनआईए के हैदराबाद और गुवाहाटी स्थित दो कार्यालय सह आवासीय परिसरों का उद्घाटन किया। केंद्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रम और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने 77 करोड़ रुपये की लागत से इन परिसरों का निर्माण किया है।


हैदराबाद में निर्मित परिसर 12572 वर्गमीटर में फैला हुआ है और इसके निर्माण पर 37 करोड़ रुपये की लागत आयी है वहीं गुवाहाटी का परिसर 9830 वर्ग मीटर में बना हुआ है तथा इसके निर्माण पर 40 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। एनआईए ने अपने गठन के लगभग एक दशक में अपनी पहुंच का महत्वपूर्ण विस्तार किया है। एनआईए का पहला कार्यालय नयी दिल्ली के होटल सेंटूर में खुला था।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close