सीबीएसई एडमिट कार्ड जारी जारी : 10वीं-12वीं के 

नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के प्राइवेट और रेगुलर छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किए गए हैं। सीबीएसई से संबद्ध स्कूल अपने विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड cbse.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षा दे रहे रेगुलर छात्र स्वयं एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। विद्यार्थियों को ये एडमिट कार्ड अपने स्कूल से लेना होगा। स्कूल अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से इन प्रवेश पत्रों को डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड ने इस संबंध में स्कूलों को जानकारी दी है।



वीडियो की मदद से छात्रों की काउंसिलिंग होगी-


सीबीएसई पहली बार ऑडियो वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की काउंसिलिंग करने जा रहा है। इसका नाम 'नोइंग चिल्ड्रेन लेटर' दिया गया है। इससे वैसे छात्रों को भी फायदा होगा जो काउंसिलिंग के वक्त अपनी बात सही से नहीं रख पा रहे थे। काउंसिलिंग से संबंधित जानकारी सीबीएसई की वेबसाइटपर अपलोड की जाएगी। छात्र काउंसिलिंग आइकान खोलकर वीडियो ऑडियो देख पाएंगे।इसके अलावा सीबीएसई ने हर साल की तरह इस साल भी बोर्ड परीक्षा से पहले मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग सेवा 1 फरवरी से 4 अप्रैल तक शुरू करने जा रहा है। ज्ञात हो कि सीबीएसई यह सेवा 22 साल से देता आ रहा है।


छात्र टोल नंबर पर ये चीजें जरूर जांच लें-


• एडमिट कार्ड पर आपके प्रिंसपल के साइन होने चाहिए।


• एडमिट कार्ड पर छात्र के साइन होने भी जरूरी हैं।


• अपना नाम, पिता का नाम आदि अच्छी तरह से देखें, नाम जांचने के दौरान उनकी मात्राएं भी जांच लें। 


• परीक्षा से संबंधित विषय और अपनी फोटो ठीक तरह से चेक कर लें।


• 10वीं की परीक्षा दे रहे छात्र अपनी जन्मतिथि भी देख लें।


• परीक्षा केंद्र का नाम जांच लें


• दिव्यांग श्रेणी का छात्र अपनी श्रेणी अवश्य जांच ले


स्कूलों को निर्देश-


• नोटिफिकेशन के मुताबिक रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10 बजे रहेगा।


• एडमिट कार्ड के बिना किसी भी परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं।


• परीक्षा देने वाले छात्र स्कूल ड्रेस में एडमिट कार्ड और परिचय पत्र के साथ परीक्षा देने जाएं।


• छात्रों के पास मोबाइल या किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक उपकरण परीक्षा हॉल में नहीं होना चाहिए।


• परीक्षा में जाने से पहले एडमिट कार्ड पर लिखे आवश्यक निर्देश पढ़ने की जानकारी दें।


• छात्रों के अलावा अभिभावकों को भी जागरूक करें जिससे छात्रों के एडमिट कार्ड को वह भी गंभीरता से एक बार चेक कर लें।


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने
close